उपमुख्यमंत्री अजित पवार (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Local Body Election: महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनावों के मचे घमासान, नाराजगी और बगावत की खबरों के बीच अब जिला परिषद चुनावों की तैयारियां भी अंतिम चरण में पहुंचती नजर आ रही हैं।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही जिला परिषद चुनावों की घोषणा हो सकती है। कोरेगांव-भीमा के 208वें शौर्य दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिला परिषद चुनावों की आचार संहिता जल्द ही लागू होने की संभावना है। अजीत पवार ने बताया कि वर्तमान में महानगरपालिकाओं के चुनावों की आचार संहिता लागू है।
इन चुनावों के संपन्न होते ही जिला परिषदों के लिए आचार संहिता घोषित कर दी जाएगी। लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय पूरी तरह से चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में है और आयोग ही इस पर अंतिम फैसला लेगा।
आरक्षण के मुद्दे पर वर्चा करते हुए अजीत पवार ने कहा कि विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र और कोंकण की कई जिला परिषदों में आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से अधिक है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए, जिन जिला परिषदों में आरक्षण 50 प्रतिशत के भीतर है, वहां चुनाव पहले कराए जाने की संभावना है। इसी बीच, पुणे और पिंपरी-चिंचवड मनपा चुनावों में शिंदे गुट की शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस के मिलकर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में उदय सामंत से चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें :- Tiger Death: देश में बाघों की संख्या बढ़ी, लेकिन मौतों ने खड़े किए गंभीर सवाल
सूत्रों के अनुसार, कई वर्षों से लंबित 32 जिला परिषदों और 331 पंचायत समितियों के चुनावों की घोषणा इसी माह के अंत तक होने की संभावना है। रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे, कोल्हापुर, नाशिक, सोलापुर, नदिड़, बीड, अहमदनगर और अमरावती जैसे कई अहम जिलों की जिला परिषदों के चुनाव लंबे समय से लंबित हैं, जिनकी प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, 8 जनवरी के भीत्तर जिला परिषद चुनावों की आचार संहिता लागू हो सकती है।