भारतीय रेलवे (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए दीपावली और छठ महापर्व के मौके पर रेलवे ने उत्तर और मध्य भारत के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। इनमें हड़पसर-झांसी और खड़की-हिसार के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।
मध्य रेलवे के पुणे मंडल के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों की बुकिंग 7 सितंबर से शुरू होगी। इन सभी ट्रेनों में एसी प्रथम, एसी द्वितीय, एसी तृतीय, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे।
मंडल द्वारा जारी किये गए प्रेस नोट के मुताबिक, खड़की-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल के कुल 10 फेरे सुनिश्चित किये गए हैं। ट्रेन संख्या 04726 खड़की-हिसार हर सोमवार शाम 5 बजे खड़की से रवाना होगी और अगले दिन रात 10 बजकर 25 मिनट पर हिसार पहुंचेगी।
यह विशेष ट्रेन 13 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच चलेगी जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 04725 हर रविवार सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर हिसार से रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर खड़की पहुंचेगी और यह सेवा 12 अक्टूबर से 9 नवंबर तक जारी रहेगी ट्रेन सादुलपुर, लोहारू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, कल्याण, लोनावला और चिंचवड रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
ये भी पढ़ें :-
साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कुल 20 फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 04716 हर रविवार रात 7 बजकर 35 मिनट पर 28 सितंबर से 30 नवंबर के बीच शिर्डी से चलेगी और तीसरे दिन सुबह 5 बजे बीकानेर पहुंचेगी। जबकि वापसी ट्रेन संख्या 04715 हर शनिवार दोपहर डेढ़ बजे, 27 सितंबर से 29 नवंबर तक बीकानेर से रवाना होगी और अगले दिन शाम 7 बजे बजे शिर्डी पहुंचेगी। यह ट्रेन चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल और मनमाड स्टेशनों पर ठहरेगी।