Cyber Fraud (सोर्सः सोशल मीडिया)
Pimpri Chinchwad News In Hindi: आईटी हब हिंजवड़ी में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर एक शिक्षित युवती को अपना शिकार बनाया है।
ऑनलाइन जॉब और होटल रेटिंग का टास्क देने के बहाने जालसाजों ने 26 वर्षीय युवती से 3 लाख 75 हजार रुपये की धोखाधड़ी की। यह घटना 1 अगस्त से 4 अगस्त 2025 के बीच हिंजवड़ी फेज-3 इलाके में घटी।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता को व्हाट्सएप पर ऑनलाइन जॉब का संदेश मिला था। सहमति मिलने पर उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। जालसाजों ने युवती को विभिन्न होटलों को ऑनलाइन रेटिंग देने का टारक दिया और बदले में कुछ छोटी राशि वापस भी की, जब युवती का भरोसा पक्का हो गया, तो आरोपियों ने उसे ‘बड़ा गुनाफा कमाने का लालच देकर निवेश के लिए उकसाया।
ये भी पढ़ें :- PMC Election Result: 165 में 119 सीटें जीतकर भाजपा की एकछत्र सत्ता, समितियों पर भी पूरा नियंत्रण
युवती द्वारा पैसे निवेश करने के बाद, उसे बताया गया कि उसको राशि एक ट्रेडिंग ऐप में अटक गई है। इसे निकालने के नाम पर जालसाजों ने ‘प्रोसेसिंग फीस’ के बहाने बार-बार पैसे मांगे। झांसे में आकर युवती ने कुल 3,75,000 रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। ठगी का एहसास होने पर उसने हिंजवड़ी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस अज्ञात टेलीग्राम एडमिन और संबंधित बैंक खाताधारकों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तकनीकी जांच कर रही है।