पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pimpri Chinchwad News In Hindi: पिंपरी-चिंचवड़ मनपा में ई-ऑफिस के तहत डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट सिस्टम (डीएमएस) के जरिए दस्तावेजों के प्रबंधन का सिस्टम विकसित किया गया था। 1 अप्रैल से यह डीएमएस सिस्टम शुरू हुआ था।
इस पर लगभग 112 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद यहां का कामकाज बेहद धीमी गति से चल रहा है। सभी अभिलेखों और दस्तावेजों की स्कैनिंग का काम समय पर नहीं हो रहा है। वहीं फाइले खुलने में भी काफी समय लग रहा है। इसकी वजह से पूरा सिस्टम पेंडिंग फाइलों से जाम हो गया है।
सिर्फ छह महीने में ही डीएमएस सिस्टम क्रेस करने की कगार पर पहुंच गया है। अब अधिकारियों के लिए यह व्यवस्था मौजूद होने के बावजूद नहीं होने के समान हो गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘100 दिवस उपक्रम’ के तहत पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका ने 1 अप्रैल 2025 से डीएमएस सिस्टम शुरू की है।
प्रशासन में पारदर्शिता और गतिशीलता लाने व पेपरलेस वर्क व्यवस्था स्थापित करने के मकसद से ई-ऑफिस सिस्टम तैयार की गई थी, लेकिन अब इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी के जरिए जीआईएस सक्षम ईआरपी प्रोजेक्ट पर अमल शुरू हो गया है। इसके तहत मनपा के 35 विभागों का दैनिक कामकाज ऑनलाइन किया गया है। साथ ही मनपा अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतन और ठेकेदारों के भुगतान के लिए ‘SAP प्रणाली लागू की गई है।
डीएमएस सिस्टम लागू करते समय अधिकारियों व कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण दिया गया था, लेकिन अब यह सवाल उठ रहा है कि मनपा के नागरिकों के महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइलें और अभिलेख इस प्रणाली में कितने सुरक्षित हैं?
ये भी पढ़ें :- Pimpri Chinchwad मनपा पर 22 हजार करोड़ का कर्ज, DCM Ajit Pawar ने की जांच की मांग