उपमुख्यमंत्री अजित पवार (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने पुणे जिले में होने वाले अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर मराठवाड़ा के उन इलाकों का दौरा करने का निर्णय लिया है जो भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने यह कदम राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के कारण किसानों सहित आम जनता को भारी नुकसान को देखते हुए उठाया है।
उप मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी प्रेस रीलीज में कहा गया है कि जन संवाद कार्यक्रम जो 24 सितम्बर को खडकवसला में होना था और राष्ट्रवादी परिवार मिलन कार्यक्रम जो 25 सितंबर को निर्धारित था, उन्हें स्थगित कर दिया गया है। अजीत पवार ने अपने X अकाउंट पर मराठवाड़ा की स्थिति के बारे में लिखा कि घरों, पशुधन और घरेलू सामानों को भारी क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं शीघ्र ही प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
रांजणगाव गणपती, कारेगाव, ढोकसावंगी, हिवरे या ग्रामपंचायतींच्या हद्दीतील विविध प्रश्नांबाबत आज बैठक झाली. या बैठकीत रांजणगाव गणपतीसह कारेगाव, ढोकसावंगी, हिवरे या ग्रामपंचायतींच्या प्रतिनिधींनी पायाभूत सुविधा, रस्ते, पाणीपुरवठा, कचरा व्यवस्थापन, जलनिस्सारण आदी विषयांवरील अडचणी… pic.twitter.com/OIqcQzAL9E — Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) September 23, 2025
वहीं, विपक्ष ने पर सवाल उठाए हैं कि मराठवाड़ा के इन बाढ़ प्रभावित इलाकों पर पर्याप्त ध्यान क्यों नहीं दिया गया। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि राज्य सरकार को किसानों को हुई क्षति की त्वरित समीक्षा कर उन्हें पूरा मुआवजा देना चाहिए। इससे पहले, मराठवाडा में मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की थी कि भारी बारिश हो सकती है। बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने बचाव दलों व राहत शिविरों की तैयारी बढ़ा दी है। आशंका जताई जा रही है कि यदि बारिश नहीं रुकी तो और अधिक क्षति हो सकती है।
रांजणगांव गणपति ग्राम पंचायत की मूल जनसंख्या महज 11 हजार है, लेकिन समीप स्थित एमआईडीसी के कारण यहां प्रवासी आबादी लगभग दो लाख तक पहुंच चुकी है। उप मुख्यमंत्री पवार ने स्पष्ट किया कि इन परिस्थितियों में समग्र विकास कार्य तत्काल गति से होना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि केवल रांजणगांव गणपति ही नहीं, बल्कि कारेगांव, ढोकसांगवी और हिवरे ग्राम पंचायतों की समस्याओं का भी जल्द समाधान होना चाहिए।
इस बैठक में जलापूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटिल, पूर्व मंत्री व विधायक दिलीप वलसे-पाटिल, – वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव ओ।पी। गुप्ता, नियोजन विभाग के प्रधान सचिव सौरभ विजय, न ग्रामविकास विभाग के प्रधान सचिव एकनाथ डवले, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव डॉ। के।एच। गोविंदराज, एमआईडीसी के सह-व्यवस्थापक डॉ कुणाल खेमनार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें :- Elphinstone Bridge बंद, दादर ब्रिज पर बोझ और अब सायन पुल का काम भी अटका
पुणे जिले की रांजणगाव गणपति, कारेगांव, ढोकसांगवी और हिवरे ग्राम पंचायतों की लगातार बढ़ती आबादी और उससे प्रभावित मूलभूत सुविधाओं के अभाव को तात्कालिक रूप से हल करने के निर्देश उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने दिए हैं। मंत्रालय के समिति कक्ष में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों को तुरंत कार्यवाही करने का आदेश दिया।