
ट्रैक्टर वितरण कार्यक्रम में मौजूद डिप्टी सीएम अजित पवार व अन्य (सोर्स: सोशल मीडिया)
Ajit Pawar Distributed Tractors To Farmers In Baramati: उपमुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों बारामती में कृषि मशीनीकरण घटक के तहत चुने गए 51 लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से अनुदान पर ट्रैक्टर और उपकरणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए, उपमुख्यमंत्री पवार ने राज्य के किसानों से तेजी से बदलते समय के अनुरूप नई तकनीक का उपयोग करने पर जोर देने का आह्वान किया।
उन्होंने आगे कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI प्रणाली के कारण निर्णय प्रक्रिया डेटा-आधारित और सटीक होती है, फसलों में दोषों की पहचान जल्दी होती है, बिजली और पानी के उपयोग में बचत होती है और कृषि उपज में भी वृद्धि होती है। राज्य सरकार इसके लिए किसानों को सहयोग करेगी।
इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी संजय काचोले आदि उपस्थित थे। राज्य में हुई भारी बारिश से प्रभावित किसानों को मुश्किलों से निकालने के लिए राज्य सरकार ने 2 हजार करोड़ रुपये देने का फैसला किया है।
कर्जमाफी के संबंध में एक समिति गठित की गई है। इस समिति की सिफारिशों के आधार पर 30 जून 2026 तक कर्जमाफी करने का निर्णय लिया जाएगा।
बारामती तहसील के लगभग 25 हजार लाभार्थियों का चयन महाडीबीटी पोर्टल पर किया गया है और इस वर्ष 35 करोड़ रुपये का अनुदान वितरित किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि राज्य में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लगभग एक लाख करोड़ रुपये का लाभ दिया जा रहा है।
इसमें किसानों के 3, 5 और 7.5 हॉर्स पावर वाले कृषि पंपों के बिजली बिलों के लिए 25 हजार करोड़ रुपये, पीएम-सम्मान निधि के लिए 7.5 हजार करोड़ रुपये, ‘माझी लाडकी बहीण’ योजना के लाभार्थियों के लिए 45 हजार करोड़ रुपये शामिल हैं।
इसके अलावा, दिव्यांग लाभार्थियों को प्रति माह ढाई हजार, श्रावणबाल सेवा राज्य सेवानिवृत्ति योजना और संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों को प्रति माह डेढ़ हजार रुपये, 75 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को सभी प्रकार की बसों में 100 प्रतिशत मुफ्त यात्रा, और महिलाओं को बसों में 50 प्रतिशत रियायती यात्रा जैसी विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
राज्य प्रायोजित कृषि मशीनीकरण योजना के तहत, जिले के विभिन्न तहसीलों में कुल 1 लाख 21 हजार 503 लाभार्थियों का चयन किया गया है। आंबेगाव- 6878, बारामती- 16 470, भोर- 2248, दौंड-18506, हवेली-2374, इंदापुर-23550, जुन्नर 11167, खेड-5203, मावल 681, मुलशी- 463, पुणे शहर-05, पुरंदर-8611, शिरूर – 24796 और वैल्हे-551। शिरूर और इंदापुर तहसील में लाभार्थियों की संख्या सर्वाधिक है।
यह भी पढ़ें:- संजय राउत ने मोदी का जताया आभार, PM ने की स्वस्थ्य होने की कामना तो शिवसेना नेता ने दिया ऐसा जवाब
केंद्र प्रायोजित कृषि मशीनीकरण उप-अभियान के अंतर्गत कुल 10 हजार 445 लाभार्थियों का चयन किया गया है। आंबेगांव -1,176, चारामती-1,067, भोर-412, दौंड-953, हवेली-403, इंदापुर- 1,031, जुन्नर -2,239, खेड़-998, मावल-244, मुलशी-258, पुणे शहर-1, पुरंदर-583, शिरूर – 877 और वेल्हें 203।
इस उप-अभियान के अंतर्गत सबसे अधिक लाभार्थियों का चयन जुन्नर में किया गया है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री पवार ने एक नए हार्वेस्टर और इनफील्डर की भी पूजा की।
कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे ने कहा कि भारी बारिश से प्रभावित किसानों को 32 हजार करोड़ रुपये की सहायता देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल राज्य के किसानों के लिए 30 जून 2026 से पहले कर्जमाफी का निर्णय लेने की घोषणा की है।
कृषि मशीनीकरण घटक के तहत राज्य के लाभार्थियों को ट्रैक्टर और उपकरण स्वीकृत किए जा रहे हैं और वितरित किए जा रहे हैं, जिससे राज्य के लाखों किसानों को लाभ हो रहा है। कुल मिलाकर, भरणे ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को केंद्र बिंदु मानकर उनके हित में निर्णय लेने पर जोर दे रही है।






