शनिवारवाड़ा के पास लड़की से छेड़छाड़ की कोशिश। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
पुणे: महाराष्ट्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाने वाला एक वीडियो सामने आया है। शनिवारवाड़ा के पास एक युवती अपनी दो सहेलियों के साथ शांत वातावरण में बैठी थी, तभी दो युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। लेकिन डरने के बजाय, युवतियों ने पूरी हिम्मत से मुकाबला किया और ऐसा सबक सिखाया कि वे लड़के दोबारा किसी लड़की की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं करेंगे।
इस पूरी घटना का वीडियो Sayali_dhanabai नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया, “हम शनिवारवाड़ा के पास एक शांत जगह पर बैठे थे। तभी दो लड़के हमारे सामने आकर बैठ गए और घूरने लगे। पहले तो हमने अनदेखा किया, लेकिन 5-10 मिनट बाद उनकी नजरें हमें असहज करने लगीं।” इसके बाद लड़कियों ने साहस दिखाते हुए खुद उनके सामने जाकर सीधे सवाल दागा और कहा “हमारी तरफ क्यों देख रहे हो?”
शुरू में लड़कों ने बहाने बनाए, लेकिन जब एक लड़की ने चप्पल निकाली, तो वे डर के मारे माफी मांगते हुए भाग गए। उसी समय एक वॉचमैन वहां आया और बोला, “ये महाराष्ट्र है, यहां की लड़कियाँ सबक सिखाना जानती हैं!”
चुन्नी खींची…बाल पकड़े और दे चटा-चट, स्कूल में पढ़ाई की जगह होने लगी लड़ाई…
“अगर कोई आपकी छेड़खानी करता है, तो डरिए मत। आंखों में आंख डालकर उसका सामना कीजिए। डर दिखाने से वे लोग फायदा उठाएंगे, लेकिन अगर आप खड़ी हो गईं, तो कोई आपको नहीं डिगा सकता।” इस वीडियो को अब तक 75,000 से अधिक लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर लोग इस लड़की की बहादुरी की जमकर सराहना कर रहे हैं।