
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स :सोशल मीडिया)
Pune News In Hindi: आंबेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले मंचर वन परिक्षेत्र में तेंदुओं की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग ने 30 गांवों में कुल 51 पिंजरे तैनात किए हैं। निरगुड़सर, गावडेवाड़ी, अवसरी बुद्रुक, अवसरी खुर्द, मंचर, वडगांव काशिंबेग, खडकी और पिंपलगांव ये आठ गांव प्रमुख हॉट स्पॉट बने हैं, जहां 25 पिंजरे लगाए गए हैं।
इस वन परिक्षेत्र में कुल 55 गांव आते हैं। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फैला गन्ना क्षेत्र, घोड़ानदी और मीना नदी का नजदीक होना, घने जंगल और पर्याप्त जल स्रोत उपलब्ध होने के कारण तेंदुओं की संख्या बढ़ी है, ऐसा वन विभाग का निरीक्षण है।
पहले पिंजरों की संख्या कम होने से कार्रवाई में कठिनाई आ रही थी, लेकिन सरकार से प्राप्त 36 नए पिंजरों के बाद अब कार्रवाई अधिक प्रभावी ढंग से की जा रही है, ऐसा वनपरिक्षेत्र अधिकारी विकास भोसले ने बताया।
कलंब परिमंडल में 8, वलती परिमंडल में 19, धामणी परिमंडल में 7 और मंचर परिमंडल में 17 पिंजरे तैनात किए गए हैं। आंबेगांव तहसील के अवसरी खुर्द गांव के वायलमला क्षेत्र में लगाए गए पिंजरे में मंगलवार को एक और तेंदुआ पकड़ा गया।
मंचर वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास भोसले ने इसकी जानकारी दी। पिछले 15 दिनों में अमोल वायल और गणेश वायल के घर के पास यह दूसरा तेंदुआ पकड़ा गया है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों में दहशत का माहौल है। चिंता की बात यह है कि अभी भी कुछ तेंदुए खुले घूम रहे हैं, और विशेष रूप से एक मादा तेंदुआ अभी तक पिंजरे में नहीं फंसी है। इस कारण नागरिकों में डर और बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें :- Pune की पे-एंड-पार्क नीति को कम रिस्पांस, तीन सड़कों पर केवल एक-एक बोली






