रामदरा मंदिर (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: हवेली तहसील के लोणी कालभोर क्षेत्र स्थित तीर्थक्षेत्र रामदरा के रास्ते पर नवीन मुठा दाएं नहर पर लगभग 60 साल पहले एक पुल का निर्माण किया गया था।
यह पुल अब जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है, जिसके पत्थर टूटकर गिरने लगे थे। पुल के कभी भी गिरने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने इस पुल को भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया था।
यह पुल लगभग 4 से 5 बस्तियों और 200 से 300 हेक्टेयर बागायती (सिंचित) कृषि क्षेत्र को जोड़ता है, और साथ ही प्रसिद्ध रामदरा शिवालय (देवस्थान) जाने का मुख्य मार्ग भी है। नए पुल के निर्माण को लेकर सिंचाई विभाग सहित सभी सरकारी विभागों द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही थी, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी हो रही थी।
इसके बाद हवेली तहसील भाजपा ने इस पुल के निर्माण के लिए प्रशासन के साथ बार-बार पत्राचार और निरंतर फॉलो-अप किया। इन प्रयासों को अंततः सफलता मिली है, और पुणे सिंचाई विभाग मंडल ने नए पुल के काम को तत्काल शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें :- जिला परिषद-पंचायत चुनाव : हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी, आरक्षण लॉटरी से बदले समीकरण
सोलापुर रोड बोर्ड महासचिव कमलेश कालभोर ने कहा है कि ८८ पुणे सिंचाई विभाग के प्रमुख मुख्य अभियंता हेमंत धुमाल और अधीक्षक अभियंता पृथ्वीराज फालके ने 15 नवंबर से पहले काम पूरा करने का आश्वासन दिया है। पुणे जिला उत्तर भाजपा अध्यक्ष तथा जिला बैंक के संचालक प्रदीप कंद की मदद से रुके हुए पुल का मुद्दा आखिरकार हल हो गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिली है।