सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: औंध जिला अस्पताल के परिसर में जल्द ही एक आधुनिक सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल और महिला अस्पताल बनने जा रहा है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1527 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्तावित योजना के अनुसार औंध जिला अस्पताल परिसर में 200 बिस्तरों का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और 200 बिस्तरों का महिला अस्पताल बनाया जाएगा।
पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र में तेजी से बढ़ती जनसंख्या और स्वास्थ्य सेवाओं पर बढ़ते दबाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। फिलहाल शहर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल, ससून हॉस्पिटल, मरीजों की भारी भीड़ से जूझ रहा है। ऐसे में औंध में बनने वाला यह नया अस्पताल ससून पर भार कम करेगा और नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा।
औंध में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की लगभग 85.19 एकड़ जमीन उपलब्ध है, जिसमें से 35 एकड़ जमीन जिला अस्पताल के तहत आती है। अस्पताल परिसर में पुरानी और जर्जर इमारतें हैं जिन्हें गिराकर नई इमारत का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में 6,282 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की पुरानी संरचनाएं हैं, जिन्हे हटाया जाएगा। इससे लगभग 8,140 वर्ग मीटर नई जगह उपलब्ध होगी। इस परियोजना के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। प्रस्ताव में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हेतु 596 पद और महिला अस्पताल के लिए 97 पद शामिल किए गए हैं। अनुमान है कि इन कर्मचारियों पर सालाना लगभग 32.31 करोड़ रुपये का व्यय आएगा।
ये भी पढ़ें :- PMC Election से पहले वाघोली में बड़ा मुद्दा, नागरिकों ने किया वोट का बहिष्कार