अजित पवार (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विधान भवन में आयोजित बैठक में वन विभाग को निर्देश दिए कि वह मानव-तेंदुआ संघर्ष पर अस्थायी उपाय न करते हुए, स्थायी समाधान निकालने के लिए तेजी से कार्रवाई करे।
उन्होंने विशेष रूप से जुन्नर, शिरुर, आंबेगांव, खेड और दौंड तहसीलों में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने, सोलर फेंसिंग, सायरन पोल और तेंदुआ रेस्क्यू सेंटर स्थापित करने के संबंध में कार्रवाई करने का आदेश दिया।
इस बैठक में सांसद अमोल कोल्हे, विधायक दिलीप वलसे पाटिल, बापू पठारे, शरद सोनवणे, बाबाजी काले, ज्ञानेश्वर फटके, पूर्व सांसद आढलराव पाटील, पूर्व विधायक अतुल बेनके, विभागीय आयुक्त चंद्रकांत पुलकुंडवार, जिलाधिकारी जितेंद्र ड्डी, वन संरक्षक आशीष ठाकरे, उप वन संरक्षक प्रशांत खाडे, महादेव मोहिते सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा कृषि और महावितरण के अधिकारी उपस्थित थे। पिछले पांच वर्षों में इस क्षेत्र में तेंदुए के हमलों के कारण 21 नागरिकों की मृत्यु हुई है, 52 घायल हुए हैं और लगभग 18 हजार जानवरों की शिकार की है।
ये भी पढ़ें :- Pimpri Chinchwad में साइबर अपराध बढ़ा, ऑनलाइन जाल में फंस रहे IT पेशेवर
उपमुख्यमंत्री पवार ने बताया कि इसके लिए मंत्री (वन) और जिलाधिकारी पुणे की उपस्थिति में चर्चा होगी। वहीं संघर्ष-प्रवण क्षेत्रों के भेड़ पालकों की तंबू, सोलर लाइट आदि सामग्री की आपूर्ति की जाएगी। इससे उन्हें रात के समय संरक्षण और प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध होगी, तेंदुआ प्रवण क्षेत्रों में कृत्रिम बुद्धिमता (AI) आधारित और 50 यूनिट्स का उपयोग करने के निर्देश दिए गए। इससे तेंदुए की गतिविधियों का निरीक्षण अधिक कुशलता से किया जा सकेगा, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि शिरुर में 200 तेंदुए के लिए नया रेस्थयू सेंटर शुरू करने के संबंध में केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ टेलीफोन पर हुई चर्चा में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।