
प्रदीप भंडारी (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: देश में इस बार सबसे बड़ा महाकुंभ प्रयागराज में होने जा रहा है, जिसके लिए सरकार ने इस बार बड़े पैमाने पर आयोजन किया है। इस दौरान वक्फ बोर्ड जमीन को लेकर हो रही बातों पर बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तगड़ा निशाना साधा है।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पुष्टी के लिए हिंदुओं के साथ आस्था के साथ खिलवाड़ करते आए है। साथ ही उन्होंने सनातन धर्म पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में कहा कि ये वहीं लोग है जिन्होंने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया और एड्स कहा था।
वक्फ बोर्ड को वजूद देनेवाली कांग्रेस है ये वहीं लोगो है जिन्होंने देश भर की तमाम जगहें उनके नाम कर दी। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी और अखिलेश यादव का बस चले तो देश के अंदर हो रहा जो भव्य महकुंभ है और सभी मंदिर है ये सब वक्फ की जगह है।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: "Samajwadi Party and Congress have always played with the faith of Hindus for appeasement. These people used to call Sanatana Dharma dengue, malaria and AIDS, who knowingly kept the Hanuman temple in Sambhal locked for 40 years and they are now… pic.twitter.com/aKS65w497X — ANI (@ANI) January 6, 2025
प्रदीप भंडारी ने कहा, “समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने हमेशा ही हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। ये लोग सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया और एड्स कहते थे, जिन्होंने जानबूझ कर संभल में हनुमान मंदिर को 40 साल तक बंद रखा और अब ये लोग महाकुंभ को वक्फ भूमि कहने वाले मौलानाओं और कट्टरपंथियों का समर्थन कर रहे हैं।”
महाकुंभ भव्य रूप से मनाया जा रहा है जिससे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को चिढ़ है। इस पर प्रदीप भंडारी बोले “इससे यह स्पष्ट होता है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इस बात से बौखला गए हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अब तक का सबसे बड़ा महाकुंभ आयोजित कर रही है, जिसे पूरी दुनिया के संत समुदाय का समर्थन प्राप्त है।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वक्फ के वजूद पर उन्होंने कहा, ये वही लोग हैं जिन्होंने 2013 में वक्फ को इतनी ताकत दी कि वे गरीबों, सनातनी, किसानों और सरकारी जमीन को वक्फ भूमि बताते हैं। वक्फ संशोधन अधिनियम अनिवार्य है।” भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी द्वारा कथित तौर पर इस दावे का समर्थन करने पर कहा कि महाकुंभ का आयोजन वक्फ भूमि पर किया जा रहा है।






