विधायक महेश लांडगे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
पिंपरी: तलवडे से चर्होली के बीच का सफर अब और आसान और आरामदायक होगा। पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका प्रशासन ने देहू से आलंदी रोड का डांबरीकरण व मजबुतीकरण करने के काम का टेंडर जारी किया है। इस काम के लिए विधायक महेश लांडगे ने काफी प्रयास किए थे।
नागरिकों को होने वाली परेशानियों, सड़कों के गड्ढों, ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए सड़क मजबूतीकरण और डांबरीकरण की जरूरत है। यह मुद्दा विधायक लांडगे ने सामने लाया था। इसका संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने इस काम का टेंडर जारी किया है। जल्द ही इस काम को पूरा किया जाएगा।
भोसरी निर्वाचन क्षेत्र के तलवडे से चर्होली भाग में भारी शहरीकरण हुआ है। इसकी तुलना में तलवडे, चिखली, मोशी भाग में लघु उद्योग भी बड़ी संख्या में है। तलवडे से चर्होली इन दो परिसर को कनेक्ट करने के बीच पुणे नाशिक हाईवे भी गुजरता है। ऐसे में इस हाईवे पर भी ट्रैफिक जाम दिखने लगा है।
इस तरह की बातें सामने लाने के बाद देहू आलंदी सड़क को सुव्यस्थित करने की जरुरत की तरफ विधायक महेश लांडगे ने पिंपरी चिंचवड महापालिका प्रशासन का ध्यान दिलाया था। इसे लेकर विधायक ने लगातार पत्र व्यवहार भी किया था।
इस दौरान देहू-आलंदी पालखी मार्ग के तलवडे से देहू फाटा (चर्होली) के पिंपरी-चिंचवड महापालिका समा के मार्ग पर चिखली जलशुद्धिकरण केंद्र में आने वाला पानी और शहर को पानी सप्लाई करने वाले लाइन का काम इसी सड़क पर हुआ है।
यह भी पढ़ें- शिंदे कैबिनेट का फैसला, महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय का नाम अब ‘Ratan Tata’ के नाम पर होगा
इस काम की वजह से सड़क पर काफी गड्ढे है। तलेगांव, चाकण एमआईडीसी के लोग इसी सड़क का ज्यादा इस्तेमाल करते है। इसकी वजह से बार-बार ट्रैफिक जाम लगने की समस्या भी सामने लाई थी। सड़क की बदहाली की वजह से बार बार ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो रही है। इसे लेकर आम वाहन चालक, नागरिक परेशान हो चुके है।
इसलिए तुरंत देहू-आलंदी रोड का काम किया जाए, वहां मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, अत्याधुनिक पद्धति से इस सड़क का काम पूरा करने की मांग की गई थी। इसे देखते हुए देहू-आलंदी रोड का काम महापालिका ने शुरू किया है। इसे लेकर टेंडर जारी किया गया। यह काम जल्द पूरा किया जाएगा।
टेंडर जारी होने पर भोसरी विधानसभा के विधायक महेश लांडगे ने कहा, “भोसरी निर्वाचन क्षेत्र के तलवडे से चर्होली के बीच बढ़ता शहरीकरण फिलहाल चर्चा का विषय बन गया है। इस वजह से इस परिसर के लिए विभिन्न कार्य कराने की योजना बनाई गई है। देहू-आलंदी रोड के काम के लिए समय-समय पर प्रयास किया।”
यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या के तीसरे आरोपी शिवा की तलाश में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची ओंकारेश्वर
उन्होंने आगे कहा, “जल्द इस सड़क का डांबरीकरण और मजबूतीकरण होगा ताकि शहर के दो किनारों को जोड़ने वाला यह चरण बिना रुकावट के पूरा हो सके। इस सड़क की ट्रैफिक, पार्किंग व्यवस्था, संबंधित कनेक्टेंड सड़क इन सभी पर विचार किया जा रहा है। नागरिकों को अच्छी सुविधा देने के साथ ही उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।”