वर्चुअल रियलिटी से दगडूशेठ बप्पा के दर्शन करते ससून अस्पताल के मरीज
पुणे : शहर में गणेश उत्सव की धूम है। हर दिन लाखों भक्त बप्पा के दर्शन करने अलग-अलग मंडलों में पहुंच रहे हैं। हालांकि, कई ऐसे लोग भी हैं जो चाहकर भी पांडालों में विराजित गणेश जी के दर्शन नहीं कर पा रहे है। इसी को लेकर श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंडल ने एक सराहनीय पहल शुरू की है जिसके तहत अस्पताल में भर्ती मरीजों को वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से बप्पा के दर्शन कराये जा रहे हैं।
इस पहल के तहत श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपती ट्रस्ट व सुवर्णयुग तरुण मंडल ‘वर्चुअल रियलिटी स्टार्टअप – डिजिटल आर्ट वीआरई’ के माध्यम से पुणे के ससून अस्पताल के मरीजों को बप्पा के दर्शन करा रहा है।
वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से अस्पताल के बिस्तर पर बैठेकर बप्पा के दर्शन कर रहे मरीज इस दौरान काफी भावुक भी हो गए। इस दौरान आंखों में आंसू लिए एक मरीज ने कहा कि वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से ऐसा महसूस हो रहा था कि जैसे वे वास्तव में उत्सव मंडप में हैं और गणराया की मूर्ति के सामने खड़े होकर दर्शन कर रहे हैं। दर्शनों के दौरान मरीजों ने अपने लिए बप्पा से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
इस खास पहल को लेकर श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपती ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी ने कहा कि मरीजों को वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से बप्पा को देखने का अवसर मिल रहा है। इससे मरीजों को एक अलग ऊर्जा और संतुष्टि मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट बप्पा की इस दूरदर्शी पेशकश को उन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है जो ससून अस्पताल में भर्ती मरीज हैं। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों से ससून अस्पताल में इस गतिविधि को चलाया जा रहा है।
इस साल के गणेशोत्सव में सॉलिटेरियो डायमंड्स ने भगवान गणेश को 50 लाख रुपए कीमत के हीरे का तिलक भी चढ़ाया। यह तिलक गणराया के सूंड में लगाया गया। इससे गणराया का स्वरूप और अधिक तेजस्वी हो गया।