पालघर में किशोरी से साथ बलात्कार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पालघर: बदलापुर के स्कूल में हुई घटना के बाद महाराष्ट्र में नाबालिग लडकियों के साथ यौन शोषण होने के कई मामले सामने आ रहे है। इस बीच, पालघर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां पर 17 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर बाहर घूमने जाने के बुलाया और उसका यौन शोषण किया गया। पुलिस ने मामले को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई निवासी युवती अपने एक दोस्त से मिलने अक्सर नालासोपारा जाती थी और इसी दौरान उसकी जान-पहचान सोनू से हुई थी जो इलाके में एक स्टूडियो में काम करता है। अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि सोनू और उसके दोस्त ने किशोरी को कहीं बाहर घूमने जाने के लिए शुक्रवार को बुलाया और वे उसे कार में एक सुनसान जगह पर ले गए जहां दोनों ने उससे बलात्कार किया।
यह भी पढ़ें:- बदलापुर कांड के विरोध में सड़क पर उतरे शरद पवार, काली पट्टी लगाकर दिया संदेश
लड़की के माता-पिता ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वरिष्ठ निरीक्षक शैलेन्द्र नागरकर ने बताया कि तुलिंज पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत शुक्रवार को मामला दर्ज किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बदलापुर के एक स्कूल में एक पुरुष सहायक ने चार वर्षीय दो बच्चियों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। इस मामले को लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, यौन शोषण की घटना के बाद राज्य सरकार द्वारा गठीत पुलिस महानिदेशक (आईजी) आरती सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया गया कि बच्चियों का कई बार यौन उत्पीड़न हुआ। रिपोर्ट में छात्रा के प्राइवेट पार्ट में घाव होने का जिक्र भी किया गया है।
यह भी पढ़ें:- बदलापुर केस: 15 दिन में बच्चियों का कई बार हुआ यौन उत्पीड़न, SIT की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे
राज्य सरकार द्वारा गठीत एसआईटी ने कहा है कि मामले की जानकारी मिलने के बावजूद स्कूल प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई, एसआईटी ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पॉक्सो के अधिनियम की अनुसूची 21 के तहत मामला दर्ज किया है।