प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Palghar Gutkha Seized: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक टेम्पो से 21.62 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित गुटखा और अन्य तम्बाकू उत्पाद जब्त किए हैं। इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 8 दिसंबर को मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनोर क्षेत्र के मस्तान नाका पर टेम्पो को रोका गया। मनोर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि वाहन में कई ब्रांड के प्रतिबंधित गुटखा और तम्बाकू उत्पाद बरामद किए गए। अधिकारियों के अनुसार, इन सभी उत्पादों की कुल कीमत 21,62,977 रुपये है।
पुलिस ने 36 वर्षीय टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम (FSSAI) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारीयों ने बताया कि गिरफ्तार चालक से अब और पूछताछ की जा रही है ताकि अवैध तम्बाकू व्यापार के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
पुलिस ने कहा कि वाहन के मालिक और अवैध तम्बाकू व्यापार में शामिल अन्य लोगों की खोज जारी है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के अवैध व्यापार की सूचना पुलिस को दें। यह कार्रवाई राज्य में गुटखा और तम्बाकू उत्पादों पर नियंत्रण को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।
यह भी पढ़ें:- ‘मैं अपनी सैलरी से संतुष्ट…’, नागपुर के अधिकारी ने नेमप्लेट पर लिखा ये मैसेज, सोशल मीडिया पर वायरल
पालघर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य संवेदनशील इलाकों में निगरानी और चेकिंग बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की छापेमारी न केवल अवैध तम्बाकू उत्पादों की बिक्री को रोकती है बल्कि युवाओं को स्वास्थ्य संबंधी खतरों से बचाने में भी मदद करती है।