(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Palghar Nalasopara Road Accident News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में सड़क पर गड्ढों की वजह से रविवार सुबह एक दर्दनाक दुर्घटना हुई। नालासोपारा इलाके में स्कूटी सवार महेश देसाई की मौत हो गई, जबकि उनका साथी घायल हो गया। हादसे के बाद अज्ञात लोगों ने रोष प्रकट करते हुए एक ट्रक को आग लगा दी, जिससे यातायात ठप हो गया।
पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में रविवार सुबह लगभग 8 बजे यह दुखद घटना हुई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान महेश देसाई के रूप में की गई है, जो एक निजी कंपनी में प्रबंधक (मैनेजर) के तौर पर काम करते थे। इस हादसे में उनके साथी लवकुश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी सड़क पर बने एक बड़े गड्ढे से गुजर रही थी, जिससे स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन खोने के कारण देसाई सड़क पर गिर गए और वह पीछे आ रहे ट्रक के पहियों के नीचे आ गए। दुर्घटना होते ही ट्रक चालक वाहन वहीं छोड़कर तुरंत फरार हो गया।
हादसे के कुछ देर बाद, मोटरसाइकिल से पहुंचे कुछ अज्ञात लोगों ने मौके पर खड़े ट्रक में आग लगा दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और यातायात बुरी तरह बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने इलाके की बेहद खराब सड़कों को लेकर प्रशासन के प्रति गहरा रोष प्रकट किया।
यह भी पढ़ें:- मेरा संबंध शिवाजी महाराज से….हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद बयान पर कांग्रेस नेता दलवई का पलटवार
स्थानीय निवासी बबलू पाल ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह हादसा प्रशासन की लापरवाही के कारण हुआ। ये गड्ढे अब जानलेवा बन गए हैं। उन्होंने मांग की है कि सड़कों की तत्काल मरम्मत की जाए और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सबसे पहले इलाके में ठप हुए यातायात को बहाल कराया। दुर्घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने यह भी बताया कि इस पूरी घटना की जांच की जा रही है।