प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Palghar Murder Case: महाराष्ट्र के पालघर जिले में 2020 में हुए एक सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने पांच साल से फरार चल रही महिला आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार महिला की पहचान डोलरिन अफरीन अहमद खान (27) के रूप में हुई है, जो नालासोपारा इलाके की निवासी है।
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि आरोपी पर 12 फरवरी 2020 को पालघर के अरनाला क्षेत्र में प्रदीप दयाशंकर (23) की गला घोंटकर हत्या करने और मामले को आत्महत्या का रूप देने का आरोप है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अपराध के पीछे आर्थिक विवाद प्रमुख कारण था। आरोपी का विवाद ठाणे जिले के बदलापुर निवासी एक व्यक्ति से चल रहा था।
इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302, और 201 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। लेकिन आरोपी महिला घटना के बाद फरार हो गई थी। लंबे समय तक कोई सुराग न मिलने के कारण पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 299 के तहत आरोपपत्र दाखिल किया था, जिससे फरार आरोपी की अनुपस्थिति में साक्ष्य दर्ज किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- फैशन नहीं खतरा! ईयरफोन से बढ़ रहा युवाओं में बहरापन, लंबे समय तक इस्तेमाल से हो सकता है डिप्रेशन
एसीपी बल्लाल ने बताया कि पिछले चार महीनों से पुलिस उसकी तलाश में लगातार लगी हुई थी। विशेष जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने मुंबई के कांदिवली इलाके में जाल बिछाया और 10 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए अरनाला पुलिस को सौंप दिया गया है।
इस गिरफ्तारी से पांच साल पुराने इस हत्या मामले में नई कड़ी जुड़ गई है और पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके।
(एजेंसी इनपुट के साथ)