पालघर में अपार्टमेंट का हिस्सा ढहा, फोटो- सोशल मीडिया
Palghar Building Collapsed: महाराष्ट्र के पालघर में रमाबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं। दबे लोगों में से 11 से अधिक लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मृतकों में एक साल का बच्चा भी शामिल है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और रहवासी दहशत में आ गए।
जानकारी के अनुसार अपार्टमेंट का गिरा हुआ हिस्सा पास की एक चॉल पर आकर गिरा जिससे वहां रहने वाले कई लोग मलबे के नीचे दब गए। इसके साथ ही पास की एक और इमारत को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं तुरंत हरकत में आ गईं।
वसई-विरार शहर महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त दीपक सावंत ने बताया कि इमारत का आधा हिस्सा गिर गया था, जिसमें करीब 12 फ्लैट थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात से ही राहत और बचाव कार्य चल रहा है। राहत कार्य में दमकल विभाग, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
#WATCH | Palghar, Maharashtra | Rescue work is underway ater a rear part of the four-storey building of Ramabai Apartment, located between Chamunda Nagar and Vijay Nagar on Narangi Road in Vasai, collapsed late last night.
Two people died in this incident, and nine people have… pic.twitter.com/PEDESHa76c
— ANI (@ANI) August 27, 2025
घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), फायर ब्रिगेड, आपदा प्रबंधन दल और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू कर दिया गया। एनडीआरएफ के अनुसार, अब तक 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें से 6 लोग घायल हैं और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
वसई-विरार शहर महानगरपालिका के सहायक आयुक्त गिल्सन घोन्साल्वीस ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 4:35 बजे हुआ। उन्होंने कहा कि मलबे में कितने लोग फंसे हो सकते हैं, यह अभी कहना मुश्किल है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी गंभीरता के साथ चलाया जा रहा है।
प्रशासन ने एहतियातन घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया है और इमारत के गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि इमारत की उम्र और उसकी कमजोर संरचनात्मक स्थिति इस हादसे की मुख्य वजह हो सकती है।
यह भी पढ़ें: ‘राहुल और राजा..,’ राहुल के पीएम बनने पर अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान, जानें क्या बोले शंकराचार्य?
अधिकारियों का कहना है कि जब तक मलबे के नीचे कोई व्यक्ति मौजूद होने की आशंका है, तब तक तलाश अभियान नहीं रोका जाएगा। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से दूर रहें और प्रशासन का सहयोग करते रहें।