सांकेतिक तस्वीर (सौजन्य-नवभारत)
Weather Update: वापसी के बाद अब बेमौसम बारिश ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. एक दिन के अंतराल के बाद शुक्रवार शाम को शहर और ग्रामीण इलाकों में बेमौसम बारिश ने ज़ोरदार दस्तक दी. करीब एक घंटे तक तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिसने पूरे क्षेत्र को बुरी तरह से प्रभावित किया. इस बारिश से शहर का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया.
बारिश का सबसे बड़ा झटका किसानों को लगा है. खेतों में तैयार प्याज़ की पौध (ओनियन सैपलिंग) और कटाई के बाद खलिहानों में रखे मक्के को नुकसान होने की आशंका है, जिससे किसान बेहद चिंतित हैं. पहले वापसी की बारिश ने फसलों को बर्बाद किया, और अब इस बेमौसम बारिश से बची-खुची फसलें भी हाथ से जा रही हैं.
बार-बार आ रही इस प्राकृतिक आपदा से किसान परेशान हैं. एक ओर फसलों का भारी नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार से पर्याप्त मदद नहीं मिल पा रही है, जिससे किसान हताश और बेबस हो गए हैं. मौसम विभाग द्वारा बेमौसम बारिश के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार के बाद आज शुक्रवार को शाम 6 बजे के बाद बारिश का आगमन हुआ. शुरुआत में हल्की फुहारें पड़ीं, लेकिन उसके बाद बारिश का ज़ोर बढ़ा और बिजली की कड़कड़ाहट तथा मेघ गर्जना के साथ ज़ोरदार बारिश हुई.
यह भी पढ़ें- आंखों को नुकसान पहुंचा रही कार्बाइड गन! 1200 मामले आए सामने, मेडिकल में 4 संदिग्धों का ऑपरेशन
करीब एक घंटे तक ज़ोरदार बारिश ने पूरे इलाके को भिगो दिया. बारिश के साथ तेज तूफानी हवाएं भी थीं, जिससे बाज़ार में आए नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई. लेकिन बारिश के कारण हवा में ठंडक घुल गई, जिससे ‘अक्टूबर हीट’ (गर्मी) से परेशान नागरिकों को कुछ हद तक राहत मिली है.