नाशिक-सिन्नर में बढ़ते तेंदुए के हमलों पर गंभीर चर्चा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik News: नाशिक शहर और सिन्नर के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे तेंदुए के हमलों और उससे हो रही जनहानि को देखते हुए सांसद राजाभाऊ वाजे ने उपवनसंरक्षक सिद्धेश सावर्डेकर के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक में तेंदुए की समस्या से निपटने के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन उपायों पर चर्चा की गई। हाल ही में नाशिक जिले के वडनेर और सिन्नर तहसीलों के खंडांगली गांव में तेंदुए के हमले में एक बच्चे की मौत हो गई थी।
पिछले एक सप्ताह में 4-5 जगहों पर तेंदुए ने हमला किया, जबकि कई स्थानों पर उसके दर्शन हुए हैं। पिछले कुछ वर्षों में तेंदुओं का मानवीय बस्तियों में आना-जाना बढ़ गया है, जिससे नाशिक, सिन्नर, इगतपुरी, निफाड, दिंडोरी, त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ अहिल्यानगर जिले के अकोले और कोपरगांव तहसील में दहशत का वातावरण है। सांसद राजाभाऊ वाजे और उपवनसंरक्षक सिद्धेश सावर्डेकर की बैठक अल्पकालीन व दीर्घकालीन उपायों पर चर्चा की गई।
ये भी पढ़े: बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना; मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में अगले 4 दिनों तक बारिश