नासिक में सुरक्षा गार्ड हत्या (pic credit; social media)
Maharashtra News: शरणपुर रोड पर तिलकवाड़ी सिग्नल के पास स्थित एक व्यावसायिक परिसर में ड्यूटी कर रहे सुरक्षा गार्ड की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया कि गार्ड की मौत शरीर में हुई गंभीर आंतरिक चोटों के कारण हुई है। इस खुलासे के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक सुरक्षा गार्ड की पहचान राजू वाघमारे (उम्र 22, निवासी कस्तुरबा नगर) के रूप में हुई है। इस मामले में परशुराम सेदप्पा वाघमारे (उम्र 28, निवासी कस्तुरबा नगर) ने सरकारवाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार 2 सितंबर की सुबह लगभग 5:30 से 6:00 बजे के बीच राजू वाघमारे अपनी ड्यूटी पर मौजूद था। तभी कस्तुरबा नगर में रहने वाले उसके परिचित पांच युवक वहां पहुंचे। करीब दो महीने पहले हुए एक विवाद के चलते वे गुस्से में थे। इसी रंजिश के कारण उन्होंने राजू पर हमला कर उसकी बेरहमी से पिटाई की। गंभीर चोट लगने से राजू की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद बुधवार 3 सितंबर को रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में साफ हुआ कि मौत आंतरिक चोटों के कारण हुई है। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर पांचों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम संजय निकम, रोशन कडाले, रोशन कुसालकर, सोनू उर्फ प्रतीक गायकवाड, और बबल्या उर्फ निर्माण पवार है। सभी कस्तुरबा नगर, साधू वासवानी रोड, शरणपुर, नासिक के निवासी हैं।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश आल्हाड के मार्गदर्शन में मामले की आगे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी से लोगों में भरोसा बढ़ा है।