नासिक में कसारा घाट में सुरंग नंबर 2 के रेलवे पटरी पर गिरी चट्टानें
नासिक: पिछले कुछ दिनों से रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। तीन दिन पहले झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बू में हावड़ा मेल हादसा हुआ था जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई थी। शनिवार को नासिक जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। भारी बारिश के कारण नासिक जिले में एक सुरंग के मुहाने पर चट्टानें गिर गई। जिसके कारण सुरंग का मुहाना बंद हो गया। गनीमत रही की इस दौरान कोई ट्रेन यहां से नहीं गुजर रही थी नहीं तो फिर एक बड़ा हादसा हो सकता था।
पिछले 24 घंटों से इगतपुरी और कसारा घाट में भारी बारिश के कारण शनिवार को इगतपुरी में मध्य रेलवे के कसारा घाट में सुरंग नंबर 2 का मुहाना बंद हो गया। 3 अगस्त को सुबह 8:30 बजे के आसपास से चटाने गिरना शुरू हो गईं थीं। पहाड़ से गिरने वाली बड़ी-बड़ी चट्टाने ओवरहेड तार पर गिर पड़ी, ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त होकर टूट गए। इसके चलते मुंबई की ओर जाने वाले अप लाइन के ट्रैफिक को मध्य लाइन से डायवर्ट कर दिया गया, जिससे मुंबई की ओर जाने वाला रेल यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया।
खास बात यह है कि कुछ ही मिनट पहले इसी रेलवे लाइन से पंचवटी एक्सप्रेस मुंबई के लिए रवाना हुई थी। कहा जा रहा है कि एक बड़ा हादसा टल गया है। सेंट्रल रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और युद्धस्तर पर ओवरहेड वायर में आई दरार को हटाने और मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। इसके चलते अप लाइन को सुचारु करने में 6 घंटे लग गए।
यह भी पढ़ें:- मैट्रीमोनियल ऐप पर युवती से बनाई जान पहचान, शादी का झांसा देकर हड़प लिए 60 लाख
बताया जा रहा है कि जैसे घटना की जानकारी मिली सेंट्रल रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद चट्टानों को हटाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान इस रेल लाइन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। 6 घंटे तक चले मरम्मत कार्य के बाद इस लाइन को शुरू किया जा सका। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ है। मरम्मत कार्य पूरा हो गया है और रेल यातायात शुरू कर दिया गया है।