रिक्शा चालक ने महिला को पीटा, एकतरफा प्यार में 2 युवतियों से दुर्व्यवहार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik News: नाशिक शहर में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं। रविवार 19 अक्टूबर को ‘कट’ मारने पर सवाल पूछने वाली एक दुपहिया वाहन चालक महिला को रिक्शा चालक ने पीटा, जबकि एकतरफा प्यार के चलते 2 युवतियों से छेड़छाड़ की गई। इन तीनों मामलों में सरकारवाड़ा, म्हसरूल और नाशिक रोड पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। रविवार को रविवार कारंजा इलाके में सानप बंधू और कोंडाजी चिवड़ा दुकान के सामने एक रिक्शा चालक (MH 15 EH 0237) ने एक स्कूटी सवार महिला को ‘कट’ मारा।
महिला ने रिक्शा चालक को आगे देखकर गाड़ी चलाने की सलाह दी, जिससे वह भड़क गया। रिक्शा चालक रमेश बाबूराव बोबडे ने महिला को अश्लील गालियां दीं, उसके साथ हाथापाई की और छेड़छाड़ की। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
सरकारवाड़ा पुलिस स्टेशन में रमेश बोबडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उपनिरीक्षक नाईक जांच कर रहे हैं। दिंडोरी रोड इलाके में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रहने वाली एक पीड़िता शनिवार 18 अक्टूबर रात किराना दुकान गई थी। गौरव रमेश राऊत (21, निवासी इंद्रप्रस्थनगर, पेठ रोड) नामक आरोपी ने पीड़िता का रास्ता रोका और पूछा कि वह उसका फोन क्यों नहीं उठाती। उसने एकतरफा प्यार के चलते छेड़छाड़ की, जान से मारने की धमकी दी और मारपीट भी की। म्हसरूल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े: महाज्योति इमारत के भूमिपूजन पर सीएम फडणवीस ने कहा, 27 फीसदी आरक्षण के आधार पर होंगे चुनाव
उपनिरीक्षक मयुरी तुरे आगे की जांच कर रही हैं। साथ ही एकलहरा की मातोश्री इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा को शुभम तुकाराम एखंडे नामक परिचित युवक 1 अगस्त 2024 से परेशान कर रहा है। जून माह में कॉलेज में आरोपी ने पीड़िता का रास्ता रोककर एकतरफा प्यार के चलते शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। उसने सोशल मीडिया पर बदनाम करने, शादी न होने देने, एसिड डालने और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर छेड़छाड़ की। नाशिक रोड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। हवलदार सानप जांच कर रहे हैं।