अब आदिवासी छात्रों का सपना होगा सच! फिजिक्सवाला देगा फ्री JEE-NEET कोचिंग
Nashik News: भारत के शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाने वाले प्रसिद्ध संस्थान फिजिक्सवाला ने आदिवासी विकास विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार के तहत, फिजिक्सवाला द्वारा आश्रम शालाओं के छात्रों को JEE (जेईई) और NEET (नीट) प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल से आदिवासी छात्रों के लिए देश के नामी शैक्षणिक संस्थानों में चिकित्सा और अभियांत्रिकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश का मार्ग आसान हो जाएगा। इस योजना में नाशिक सहित राज्य के चारों अपर आयुक्त कार्यालयों को शामिल किया गया है।
फिजिक्सवाला के माध्यम से राज्य की शासकीय और अनुदानित आश्रम शालाओं तथा नामांकित स्कूलों के ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को जेईई और नीट परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। छात्रों को मुख्य रूप से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित जैसे विषयों के पाठ पढ़ाए जाएंगे। नाशिक, ठाणे, अमरावती और नागपुर—इन चार अपर आयुक्त कार्यालयों के कार्यक्षेत्र से प्रत्येक से 80 छात्रों को मिलाकर कुल 320 छात्रों का चयन किया गया है। विद्यार्थियों के चयन के लिए एक छँटनी परीक्षा आयोजित की गई थी।
जेईई और नीट परीक्षाओं के लिए प्रत्येक में 160 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। लड़कों को शासकीय आश्रम शाला, बोपेगांव (नाशिक) और गोटेवाडी (कलमनुरी) केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। लड़कियों को शासकीय आश्रम शाला, पिसे (शहापुर) और शिंदीविहीर (वर्धा) केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस बीच, आदिवासी विकास विभाग के दिंडोरी तालुका स्थित बोपेगांव शासकीय आश्रम शाला में जेईई-नीट परीक्षा प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन आदिवासी विकास आयुक्त लीना बनसोड के हाथों किया गया, जबकि कक्षा का उद्घाटन छात्रों के हाथों किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त दिनकर पावरा, नाशिक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय की अधिकारी अर्पिता ठुबे, सहायक आयुक्त अरुणकुमार जाधव, फिजिक्सवाला संस्था के संचालक रणजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- वाह रे मंत्री जी! धीमा हुआ ट्रैफिक तो रॉन्ग साइड में दौड़ाया काफिला, भड़के लोगों ने वायरल किया VIDEO
आदिवासी विकास विभाग की आयुक्त लीना बनसोड ने कहा कि फिजिक्सवाला देश की नामी शैक्षणिक संस्था है, जिससे शिक्षा प्राप्त करना हर छात्र का सपना होता है। इस समझौते से आश्रम शालाओं के छात्रों को फिजिक्सवाला में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला है। इससे आदिवासी समाज के छात्रों को डॉक्टर और इंजीनियर बनने में मदद मिलेगी।