(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Malegaon News: पवारवाडी पुलिस थाने की अपराध शाखा ने शहर क्षेत्र सहित नांदगांव, येवला, देवला, अंमलनेर, इंद्रनगर, भद्रकाली नाशिक, भिवंडी, निजामपुर और वजीराबाद आदि स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी करने वाले चार सदस्यीय गिरोह का भंडाफोड किया है. पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से 52 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है. शेख शारिक शेख लतीफ उर्फ सार्या (गोल्डननगर), मोहम्मद शादाब मोहम्मद यूसुफ उर्फ सिरिया (अख्तराबाद), मुद्दसिर अहमद जमील अहमद (नूरबाग), शफीकुर रहमान अताहूर रहमान उर्फ शफीक टकल्या (महेवीनगर) इन चारो को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया हैं.
दुपहिया चोरी के मामलों की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि शेख शारिक, मोहम्मद शादाब और मुद्दसिर अहमद ने पवारवाड़ी क्षेत्र में मोटरसाइकिलें चोरी की हैं. इसके बाद 20 तारीख को अपराध शाखा की टीम ने उनके घरों पर जाल बिछाकर तीनों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान शुरू में उन्होंने टालमटोल की, लेकिन सख्ती के बाद चोरी की वारदातों की कबूलियत कर ली.
आगे की पूछताछ में यह भी सामने आया कि चोरी की गई मोटरसाइकिलें वे शफीकुर रहमान के हवाले करते थे. आरोपियों ने विभिन्न जगहों से कुल 52 मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात स्वीकार की है. इनमें से 13 मामलों का पता पुलिस ने लगा लिया है. चारों आरोपियों के खिलाफ पवारवाड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, और इनके द्वारा किए गए अन्य अपराध भी सामने आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र की संपत्ति का असली वारिस कौन? 6 बेटे-बेटियों में कैसे बंटेगी जायदाद
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल, अपर पुलिस अधीक्षक तेगबीर सिंह संधू तथा सहायक पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बरवाल के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया. निरीक्षक राहुल खताल, सहायक निरीक्षक किरण पाटील, तथा हवलदार राकेश उबाळे, संतोष सांगले, निलेश कदम, उमेश खैरनार, विनोद चव्हाण, नवनाथ शेलार और सचिन राठोड़ की टीम ने यह प्रभावी कार्रवाई की.