पाथर्डी फाटा हत्या कांड के 4 संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार, गुजरात और नाशिक में पुलिस ने बिछाया जाल
Nashik News: पाथर्डी फाटा इलाके के एक कैफे में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार संदिग्ध आरोपियों को गुजरात और नासिक में जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है. ये आरोपी पिछले एक महीने से पुलिस को चकमा देकर विभिन्न राज्यों में छिपे हुए थे. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर 2025 को पाथर्डी फाटा क्षेत्र में एक हत्या की वारदात हुई थी.
घटना के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कुछ फरार आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचते रहे. पुलिस ने तकनीकी और मानव संसाधनों का उपयोग करते हुए उनकी लोकेशन का पता लगाया और गुजरात राज्य तथा नाशिक इलाके से उन्हें हिरासत में लिया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हाशिम रजाउल्ला वारसी (32), साजिद रजाउल्ला वारसी (26), रवीनाथ उर्फ दुर्लभ निरहु यादव (22) और अरशद हिकमतहुसैन शेख (22) (सभी निवासी संजीवनगर, अंबड लिंक रोड, नाशिक) शामिल हैं. उनके कब्जे से देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक बड़ा चाकू और नकली आधार कार्ड बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें- मुंबई के पवई में बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्या ढेर, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
संदिग्धों को अदालत में पेश किया गया, जहाँ अदालत ने उन्हें 1 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. आगे की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर कारंडे के मार्गदर्शन में जारी है. यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील अंकोलीकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक संतोष फुंदे की टीम ने की.