जिला परिषद की नई इमारत का लोकार्पण जल्द, कलेक्टर आयुष प्रसाद ने लिया जायजा
Nashik News: नाशिक जिला परिषद की नई प्रशासनिक इमारत के लोकार्पण से पहले, गुरुवार सुबह जिला कलेक्टर आयुष प्रसाद ने इमारत का दौरा कर तैयारियों और सुविधाओं का जायजा लिया. जिला परिषद की यह नई इमारत त्र्यंबक रोड परिसर में बनाई गई है.
इमारत के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है, जिसका लोकार्पण जल्द ही होने वाला है. इस इमारत में प्रशस्त पार्किंग की व्यवस्था है. यह कुल तीन मंजिलों में बनी है और इसका क्षेत्रफल 1 लाख 51 हजार वर्ग फुट है. कलेक्टर प्रसाद ने इस पार्श्वभूमि पर नई इमारत का दौरा किया और वहां उपलब्ध नई सुविधाओं की जानकारी लेते हुए संपूर्ण इमारत का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें- मुंबई के पवई में बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्या ढेर, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
इस दौरान जिला परिषद के प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमकार पवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्जुन गुंडे, कार्यकारी अभियंता संदीप सोनवणे, उप अभियंता राजेंद्र मोरे और अभिजित बनकर शामिल थे.