निकाय चुनाव: 11 नवंबर को निकलेगा आरक्षण का फैसला, ओबीसी के लिए 33 सीटें आरक्षित
Nashik News: राज्य चुनाव आयोग ने मनपा चुनावों के लिए अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए चक्राकार पद्धति (रोटेशन) से आरक्षण लॉटरी का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इसके चलते, मनपा के चुनाव विभाग ने आरक्षण निकालने की प्रक्रिया तेज कर दी है, और आगामी 11 नवंबर को चिट्ठी (लॉटरी) पद्धति से आरक्षण की घोषणा की जाएगी.
आयोग ने SC और ST के आरक्षण के लिए जनसंख्या प्रतिशत के अनुसार चढ़ते और उतरते क्रम में आरक्षण की व्यवस्था शुरू की है. सबसे पहले अनुसूचित जाति के लिए 18 और जनजाति के लिए 9 प्रभागों का आरक्षण निश्चित किया जाएगा. दोनों श्रेणियों के लिए जनसंख्या के प्रतिशत के अनुसार बढ़ते और घटते क्रम में मनपा चुनाव विभाग ने आरक्षण की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है.
SC और ST के बाद, राज्य सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण की पद्धति भी निश्चित कर दी है. ओबीसी आरक्षण के संबंध में राजपत्र में नियमावली प्रकाशित की गई है. राजपत्र की नियमावली 5 के अनुसार, प्रत्येक प्रभाग (वार्ड) में एक ओबीसी आरक्षण डाला जाएगा. मनपा में ओबीसी के लिए कुल 33 सीटें आरक्षित हैं. 31 प्रभागों में से प्रत्येक में एक सीट ओबीसी के लिए आरक्षित रहेगी. शेष दो अतिरिक्त ओबीसी आरक्षण उन दो प्रभागों में डाले जाएंगे जहाँ SC और ST के लिए कोई आरक्षण नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- मुंबई के पवई में बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्या ढेर, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
महापालिका क्षेत्र में आरक्षण की संख्या निश्चित करने के बाद SC, ST और OBC के लिए चक्राकार पद्धति से आरक्षण निश्चित करने की प्रक्रिया शुरू होगी. 2017 की प्रभाग संरचना (वार्ड संरचना) कायम रहने के कारण, आरक्षण की स्थिति भी वही बनी रहेगी. प्रभागों की सीटों को क्रमानुसार ‘अ’, ‘ब’, ‘क’, और ‘ड’ जैसे क्रमांक देकर SC, ST और OBC के लिए चिट्ठी पद्धति (लॉटरी) द्वारा आरक्षण निकाला जाएगा. मनपा चुनाव विभाग आरक्षण की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर आयोग की मंजूरी के लिए इसे जल्द ही प्रस्तुत करेगा.