नासिक-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस (सौ. सोशल मीडिया )
Nashik News In Hindi: नासिक जिले से मुंबई आने-जाने वाले नौकरीपेशा और व्यवसायियों के लिए मनमाड से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस जीवनरेखा के समान है। नासिक जिले से प्रतिदिन मुंबई आने-जाने वालों की संख्या बहुत अधिक है।
राज्य परिवहन निगम की बस सेवा से रोजाना मुंबई आना-जाना महंगा पड़ता है, इसलिए इन लोगों के लिए रेल यात्रा सुविधाजनक साबित होती है। पंचवटी एक्सप्रेस और नासिक जिले से रोजाना मुंबई आने-जाने वालों का एक अलग ही रिश्ता बन गया है। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से पंचवटी एक्सप्रेस का सफर समस्याओं के भंवर में फंस गया है।
मुंबई पहुंचने में रोजाना हो रहे विलंब और ट्रेन के डिब्बों में सुविधाओं की कमी से यात्री परेशान है। पंचवटी एक्सप्रेस यदि मुंबई समय पर पहुंचती है, तो – नौकरीपेशा लोगों को कार्यालयों में समय पर पहुंचना संभव हो पाता है।
व्यवसायियों के लिए भी अपने काम के समय का गणित बनाना आसान होता है। कुछ महीनों से पंचवटी एक्सप्रेस मुंबई पहुंचने में रोजाना 15 मिनट से अधिक की देरी कर रही है। इसके लिए कपटना-कुर्ला एक्स्प्रेस को कारण बताया जा रहा है। पटना-कुर्ला एक्सप्रेस को आगे निकालने के लिए पंचवटी एक्सप्रेस को कुछ मिनटों के लिए दूसरी लाइन पर रोक दिया जाता है।
इस देरी के कारण सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी कार्यालयों और कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को रोजाना देरी होती है, जिससे उनके काम पर असर पड़ता है। पंचवटी एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को जहां देरी के कारण मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं डिब्बों की नियमित सफाई न होने से एक अलग ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें :- Jayakwadi में होगा विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट, जल्द होगा भूमिपूजन
नासिक जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण इस ट्रेन के डिब्बों में पानी न होना, तिलचट्टों (झुरों) का आतंक जैसी समस्याओं से यात्री त्रस्त हैं। डिब्बों में सीटों की गलत व्यवस्था भी यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गई है।