ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, 6 पन्नों के सुसाइड नोट में छोड़ा राज!
Nashik News: शहर के पंचवटी क्षेत्र में विवाहित महिला द्वारा कथित रूप से ससुराल वालों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 6 पन्नों का ‘सुसाइड नोट’ लिखकर आत्महत्या करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मृतका की पहचान नेहा संतोष पवार (उम्र 27, निवासी हिरावाडी) के रूप में हुई है। इस संबंध में पंचवटी पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार 26 नवंबर को दोपहर करीब एक बजे नेहा ने अपने घर पर ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसके पति ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शाम पौने 5 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी। नेहा ने पुलिस को संबोधित करते हुए एक ‘सुसाइड नोट’ लिखा है। चिठ्ठी में उसने लिखा है कि मेरा नाम नेहा बापू डावरे उर्फ नेहा संतोष पवार है, और मेरी शादी 4 जून 2025 को रेशीमबंध बैंक्वेट हॉल में हुई। 10 मार्च को सुपारी फोड़ने के समय मेरे ससुराल वालों ने कहा था कि दहेज प्रथा बंद है, फिर भी आप दूल्हे को उसकी शर्तों के अनुसार सोना, चांदी और पांच बर्तन दें।
मेरे मायके वालों ने उसी के अनुसार धूमधाम से शादी की। शादी के बाद ससुराल वाले झगड़ा नहीं करते, लेकिन मानसिक रूप से परेशान करते हैं। विवाहिता ने आगे लिखा कि हमेशा मोबाइल पर बात करती है, घर का काम नहीं आता, पति को उल्टा-सीधा कहती है। सिलेंडर की टंकी एक महीने में ही खत्म हो जाती है। नेहा ने यह भी आरोप लगाया कि पति का शादी से पहले से ही एक युवती के साथ प्रेम संबंध था और पति ने उसे दोनों की अश्लील तस्वीरें भी दिखाई थीं।
ससुराल की आर्थिक स्थिति नाज़ुक होने और ससुराल वालों द्वारा पैसों की मांग किए जाने पर, उसने मायके से 20 हज़ार रुपये लाकर दिए थे। दिवाली के लिए उसे 15 दिनों के लिए मायके भेजा गया था, लेकिन दसवें दिन ही सास और पति ने उसे वापस ससुराल आने को कहा।
यह भी पढ़ें- मालेगांव रेप केस पर मचा बवाल! भीड़ ने जाम किया नेशनल हाइवे, आरोपी को फांसी की मांग
मासिक धर्म नियमित न आने पर भी ससुराल वालों ने उसे परेशान किया। उसने यह आशंका भी व्यक्त की कि अगर मेरे भाई को मेरे ससुराल वालों के पास लिखी हुई चिठ्ठी मिली तो वे उसे गायब कर देंगे, इसलिए मैं चिठ्ठी की तस्वीरें लेकर सबको भेज रही हूँ। चिठ्ठी का अंत करते हुए उसने लिखा है, मेरी किस्मत खराब है, मुझे ससुराल अच्छा नहीं मिला। इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं।