जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन (pic credit; social media)
Nashik News: जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन ने आश्वासन दिया कि वर्ष 2027 तक कोई भी नागरिक घर से वंचित नहीं रहेगा। प्रत्येक व्यक्ति को उसका हक का घर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही पानी की आपूर्ति, शौचालय, सौर ऊर्जा का लाभ, स्वास्थ्य बीमा, उज्ज्वला गैस योजना और मुफ्त अनाज भी दिया जा रहा है।
महाजन राजस्व विभाग की ओर से आयोजित छत्रपती शिवाजी महाराज राजस्व अभियान के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर सांसद भास्कर भगरे, विधायक प्रो. देवयानी फरांदे, एड. राहुल ढिकले, विभागीय आयुक्त डॉ. प्रवीण गेडाम, जिला अधिकारी जलज शर्मा, मनपा आयुक्त मनीषा खत्री, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमकार पवार, अपर जिला अधिकारी बाबासाहेब पारधे, उपविभागीय अधिकारी अर्पिता ठुबे, पवन दत्ता, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. चारुदत्त शिंदे, निवासी उपजिल्हाधिकारी रोहितकुमार राजपूत, तुकाराम हुलवले (प्रशासन) समेत कई मान्यवर उपस्थित थे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का भी शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मध्यप्रदेश के धार ज़िले में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। गणमान्यों के हाथों से जिले के लाभार्थियों को शिधापत्रिका, संजय गांधी योजना की मंज़ूरी पत्र, सातबारा, वनपट्टे और विभिन्न योजनाओं के लाभ का वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें- मराठा विद्या संस्था मामले में शरद पवार लेंगे अंतिम फैसला, वार्षिक आमसभा में मचा बवाल!
कार्यक्रम में विधायक देवयानी फरांदे ने अपने विचार व्यक्त किए। जिला अधिकारी जलज शर्मा ने प्रास्ताविक भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार मंजुषा घाटगे ने किया जबकि धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. निलेश पाटील ने रखा।