भंगार की दुकान में भीषण आग
Nashik News: नाशिक के सिडको इलाके के गणेश चौक में स्थित एक कबाड़ की दुकान में सोमवार 27 अक्टूबर सुबह करीब 5:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई. इस आग में दुकान में रखा बड़ी मात्रा में भंगार का सामान जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
सिडको के गणेश चौक क्षेत्र में सलीम शेख की कबाड़ की दुकान है. सोमवार को तड़के 5 बजकर 55 मिनट पर स्थानीय नागरिकों ने दुकान से अचानक धुएं का गुबार निकलते देखा. कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही सिडको अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे.
4 दमकल गाड़ियों की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अग्निशमन दल के एम.एन. मधे, एस.बी. शीलावट, सोनवणे, हिरवे और अन्य कर्मियों ने इस आग को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- वोट चोरी के खिलाफ मनसे की मुंबई मोर्चे की तैयारी शुरू, नागरिकों से भागीदारी की अपील
चूँकि यह भंगार की दुकान निवासी इलाके में स्थित थी, इसलिए आग फैलने का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था लेकिन अग्निशमन विभाग के तत्काल हस्तक्षेप और स्थानीय नागरिकों द्वारा समय पर सूचना दिए जाने के कारण एक बड़ा अनर्थ और आगे की जनहानि टल गई.