
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Pathardi Phata Cybercrime News: नासिक शहर के पाथर्डी फाटा इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जालसाजों ने युवक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर न केवल उसकी पूरी लिमिट खर्च कर दी, बल्कि उसके नाम पर 2 लाख 14 हजार रुपये का – भारी-भरकम लोन भी निकाल लिया।
पीड़ित युवक ने न तो किसी लोन के लिए आवेदन किया था और न ही – कोई खरीदारी की थी, फिर भी उसके – खाते से पैसे कटने के मैसेज आने लगे। कड़वे नगर निवासी आलोक कुमार यादव (29) के पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है, जिसकी लिमिट 67 हजार रुपये है। उनकी सैलरी भी इसी बैंक के सेविंग अकाउंट में आती है।
घटना वाले दिन उनके मोबाइल पर अचानक मैसेज आया कि अकाउंट से 40 हजार रुपये निकल गए हैं। जब उन्होंने फोन पे (PhonePe) ऐप के जरिए अपना बैंक बैलेंस चेक किया, तो वह दंग रह गए। उनके खाते में, जिसमें महज 1 हजार रुपये होने चाहिए थे, वहां 53 हजार 799 रुपये दिख रहे थे।
संदेह होने पर यादव ने तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क किया, वहां से उन्हें पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड पर 2 लाख रुपये का ‘इंस्टा जंबो पर्सनल लोन’ लिया गया है।
यह भी पढ़ें:-मनपा चुनाव में तकनीकी अड़चन, 500 से ज्यादा उम्मीदवार फंसे, सर्वर डाउन और OTP फेल
साथ ही, उनके क्रेडिट कार्ड की 67 हजार रुपये की पूरी लिमिट भी इस्तेमाल की जा चुकी है। ठगों ने बड़ी चतुराई से लोन की रकम बैंक खाते में ट्रांसफर की और फिर उसे निकालने की कोशिश की।






