नासिक में भारी बारिश के बीच नागरिकों को नदी किनारे न जाने की चेतावनी
Nashik News: नासिक शहर और आसपास के क्षेत्रों में हो रही मूसलधार बारिश को देखते हुए नाशिक मनपा ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी के कारण गोदावरी, नंदिनी तथा अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई गई है। नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देर रात तक सभी विभागीय अधिकारियों ने नदीकाठ की बस्तियों में जाकर तथा जगह-जगह उद्घोषणा (अनाउन्समेंट) के माध्यम से चेतावनी दी कि “नदी किनारे न ठहरें और सतर्क रहें।”
मनपा के आपातकालीन प्रबंधन विभाग की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और आवश्यक सुरक्षा उपाय करें। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक मनिषा खत्री ने कहा, लगातार बारिश और बांधों से हो रहे विसर्ग के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। नागरिक किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें और नदी किनारे के क्षेत्रों से दूर रहें। प्रशासन सभी आवश्यक उपाय कर रहा है और नागरिकों को अफवाहों पर ध्यान न देकर प्रशासन का सहयोग करना होगा।
यह भी पढ़ें- शिर्डी में लाखों साईभक्तों की होगी मौजूदगी, 1 से 4 अक्टूबर तक मनाया जाएगा उत्सव
नदी और नालों के पास न जाएं, बारिश और नदी किनारे की स्थिति को लेकर प्रशासन द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली सूचनाओं का पालन करें। किसी भी समस्या अथवा आपातकालीन स्थिति में तुरंत मनपा नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें, नागरिकों की सुरक्षा के लिए नाशिक मनपा प्रशासन सतत कार्यरत है और सभी आवश्यक प्रतिबंधात्मक उपाय किए जा रहे हैं।