शिर्डी संस्थान (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Mumbai News: श्री साईबाबा संस्थान विश्वस्तव्यवस्था (शिर्डी) की ओर से 107वां श्री साईबाबा पुण्यतिथि उत्सव बुधवार, 1 अक्टूबर से शनिवार, 4 अक्टूबर 2025 तक बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। संस्थान के सीईओ गोरक्ष गाडीलकर ने देश-विदेश के सभी साईभक्तों से इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया है।
उत्सव के लिए संस्थान ने 1 लाख 66 हजार से अधिक भक्तमंडल सदस्यों को निमंत्रण पत्र भेजे हैं, वहीं 3 लाख 59 हजार दानदाताओं को ई-मेल द्वारा आमंत्रित किया गया है। ओडिशा के दानवीर साईभक्त सदाशिव दास के सहयोग से मंदिर पर आकर्षक फूलों की सजावट की जाएगी। इसके साथ ही मुंबई-शिर्डी स्थित साई द्वारकामाई मंडल द्वारा तैयार किया गया समुद्र मंथन से प्रकट हुए रत्नों पर आधारित श्री साईरत्न प्रदर्शनी इस वर्ष का मुख्य आकर्षण होगा।
भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर और निवास स्थानों के पास कुल 78 हजार वर्गफुट क्षेत्र में विशाल मंडप बनाए गए हैं। संस्थान के निवास स्थानों में 17 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की व्यवस्था है, जबकि अस्थायी तौर पर अतिरिक्त 2,500 भक्तों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। उत्सव के दौरान प्रसादालय में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के मिष्ठान्न परोसे जाएंगे।
लगभग 130 क्विंटल मोतीचूर के लड्डू तैयार किए जाएंगे और उनकी बिक्री के लिए 11 विशेष केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही जगह-जगह चाय-कॉफी और प्राथमिक उपचार केंद्रों की भी व्यवस्था की गई है। चार दिवसीय इस उत्सव में श्री साईसच्चरित्र का अखंड पारायण, भिक्षा झोली, सिमोल्लंघन, गोपालकाला कीर्तन, दहीहंडी जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
यह भी पढ़ें- Pench Park: 15 अक्टूबर से शुरू होगी सफारी, भारी बारिश से रास्तों की हुई दुर्दशा, मरम्मत कार्य जारी
इसके अलावा नामी कलाकारों की साईभजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी विशेष आकर्षण रहेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्थान की तदर्थ समिति की अध्यक्षा तथा प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अंजु शेंडे (सोनटक्के), सदस्य एवं जिलाधिकारी डॉ. पंकज आशिया तथा सीईओ गोरक्ष गाडीलकर के मार्गदर्शन में संस्थान के सभी अधिकारी और कर्मचारी लगातार प्रयत्नशील हैं।