नासिक में प्रदर्शन
Nashik News: मनपा चुनाव से पहले शहर की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर प्रगतिशील दलों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बुधवार को महापालिका पर जोरदार मोर्चा निकाला । इस दौरान नागरिक समस्याओं के समाधान, मतपत्रिका से मतदान कराने, खड्डे-मुक्त सड़कें, मनपा स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति और अस्पतालों में स्थायी डॉक्टर-कर्मचारी उपलब्ध कराने जैसी मांगें की गईं । मोर्चे का नेतृत्व माकपा के डॉ॰ डी॰ एल॰ कराड, राजू देसले, एड॰ प्रभाकर वायचले, विजय बागूल और प्रफुल्ल वाघ ने किया । हुतात्मा अनंत कान्हेरे मैदान से शुरू हुआ यह मोर्चा महापालिका मुख्यालय पर पहुंचा, जहां आंदोलनकारियों ने निवेदन के माध्यम से अपनी मांगें रखीं ।
मोर्चे में महावितरण द्वारा जबरन लगाए जा रहे स्मार्ट टी॰ ओ॰ डी॰ मीटर का मुद्दा भी प्रमुख रहा । आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार कंपनियों के लोग ग्राहकों की अनुमति लिए बिना दबाव बनाकर स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है । मोर्चाकारों ने मांग की कि जबरन लगाए गए स्मार्ट मीटर हटाकर पुराने मीटर पुनः लगाए जाएं ।
यह भी पढ़ें- गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत संभालेंगे महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
इस मोर्चे में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, आम आदमी पार्टी, संभाजी ब्रिगेड, अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति, शिक्षा बाजारीकरण विरोधी मंच, मानवता बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था, मानव उत्थान मंच, लोकधारा सर्वोदय परिवार समेत कई संगठनों ने हिस्सा लिया ।