राशन कार्ड (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik News In Hindi: जिले के राशन कार्ड धारकों की सुविधा को देखते हुए, सार्वजनिक वितरण व्यवस्था को अधिक कार्यक्षम और मजबूत बनाने के लिए समिति सदस्यों से प्रयास करने की अपेक्षा है, यह बात जिला आपूर्ति अधिकारी सीमा अहिरे ने कही।
अहिरे ने जिला कलेक्टर कार्यालय के केंद्रीय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय दक्षता समिति बैठक और जिला स्तरीय ग्राहक संरक्षण परिषद सदस्य बैठक में ये बातें कहीं। इस अवसर पर धान्य वितरण अधिकारी (नासिक शहर) शामली धपाडे, सहायक निबंधक टी एस भोसले, भारत संचार निगम लिमिटेड के मंडल अभियंता संजय इंगले और समिति सदस्य उपस्थित थे।
जिला आपूर्ति अधिकारी अहिरे ने कहा कि राशन कार्ड धारकों को अधिकतम सेवा-सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उचित मूल्य राशन दुकान के कार्यक्षेत्र के पुनर्गठन के संबंध में सुझावात्मक राय आवश्यक है। इसके अनुसार, तालुका, नगर पालिका और ग्राम स्तर की दक्षता समितियों से प्राप्त सुझावों पर विचार करके आवश्यक सिफारिशें शासन को प्रस्तुत करना संभव हो पाएगा।
उन्होंने बैठक में बताया कि जिले के राशन कार्ड धारकों की संख्या, उन पर आश्रित इकाइयां और शासन द्वारा निर्धारित परिमाण जैसे कारकों पर विचार करते हुए, आवश्यक वस्तुओं की मांग, आपूर्ति, आवश्यकता, नियतन, वास्तविक आवक एवं उठाव और जिले में अनाज भंडारण क्षमता और व्यवस्था इन सभी पहलुओं की समीक्षा हर महीने की जाएगी।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar जलापूर्ति योजना को 822 करोड़ का हुडको कर्ज, पहली किस्त मनपा को मिली
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बैठक में यह भी कहा कि ग्राहकों के हितों को नुकसान पहुंचाने वाली, उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन करने वाली, या अनुचित व्यापार पद्धतियों अथवा झूठे और भ्रामक विज्ञापनों को रोकने के लिए, साथ ही उपभोक्ताओं के अधिकारों को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु जिला उपभोक्ता संरक्षण समिति को सदैव सतर्क रहना चाहिए।