नाशिक न्यूज (सौ. डिजाइन फोटो )
Nashik News: दिवाली के त्योहार और स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की संख्या में आई कमी के कारण सिटी लिंक (सिटी बस सेवा) के परिचालन में कुछ बदलाव किए गए हैं। नए नियोजन के अनुसार, रविवार की छुट्टियों के शेड्यूल के अनुरूप बसें चलाई जाएंगी, जबकि दोपहर के सत्र में नियमित शेड्यूल के अनुसार परिचालन होगा। शहर के अंदर चलने वाली 19 बसों की संख्या कम कर दी जाएगी। इन 19 बसों के बदले सिन्नर, पिंपलगांव और दिंडोरी के लिए 12 अतिरिक्त बसें शुरू की जाएंगी। 22 अक्टूबर को नियमित बस परिचालन जारी रहेगा।
1. तपोवन आगार से
2. नाशिक रोड आगार से बंद होने वाली सेवाएं
स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियों के कारण नाशिक रोड आगार से छूटने वाले निम्नलिखित 7 मार्गों पर बसें बंद रहेंगी।
यह भी पढ़ें- जेल के अंदर हमला! सजायाफ्ता कैदी ने वर्दीधारी पर बरसाए लात-घूंसे
3. नाशिक रोड आगार से नई सेवाएं