नासिक: जिले में पिछले माह बेमौसम वर्षा (Unseasonal Rains) ने कहर बरपाया था। वर्षा के कारण जिले के अधिकांश किसानों (Farmers) की फसलें बर्बाद (Crops Loss) हो गई थी। मौसम विभाग (Meteorological Department) के सूत्र बता रहे हैं कि जिले में बेमौसम वर्षा का एक बार आगमन होने वाला है। पिछले एक सप्ताह से वर्षा रुकी हुई थी, उसके फिर दस्तक देने के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। कुलाबा मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के बाद किसानों के चेहरे पर उदासी देखी जा रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार दिन किसानों के लिए परेशानी वाले होंगे।
जिले में आने वाले दिनों में बिजली की कड़क के साथ-साथ वर्षा होने की आशंका जतायी जा रही है। निवासी उपजिलाधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को पत्र भेजकर सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों को तत्काल उपाय करने के निर्देश दिए हैं। पिछले 1 मार्च से अब तक नाशिक जिले में 50.1 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिले में बेमौसम वर्षा से हजारों हेक्टेयर की फसल खराब हो गई है।
जिला प्रशासन 7 से 16 अप्रैल के बीच हुई वर्षा से हुए फसलों को नुकसान का पंचनामा पूरा करने का दावा किया है। अगले 4 दिनों तक वर्षा होने के आसार जिला प्रशासन ने व्यक्त किए हैं। इस दौरान बारिश और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए अपील की गई है कि किसान अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें और किसान और खेतिहर मजदूर खुले में न रहें। बिजली गिरने से जिले के कई हिस्सों में अप्रिय घटनाएं हुई हैं।