3 वर्षीय बच्ची से क्रूरता फिर बलात्कार के बाद निर्मम हत्या...सरकार पीड़ित परिवार को देगी 10 लाख
Nashik News: मालेगांव तहसील के डोंगराले गांव में एक 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से हत्या किए जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 16 नवंबर को गांव के 24 वर्षीय विजय संजय खैरनर ने पहले इस बच्ची के साथ अत्याचार किया और फिर पत्थर से उसका सिर कुचलकर अमानवीय तरीके से उसकी हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मालेगांव तहसील पुलिस ने आरोपी विजय खैरनर को हिरासत में ले लिया था.
इस घटना के बाद पूरे महाराष्ट्र में गुस्सा व्यक्त किया जा रहा है. इस बीच महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिती तटकरे ने जानकारी दी है कि डोंगराले में नाबालिग बच्ची के साथ हुए अमानवीय अत्याचार की गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए, परिवार को मनोधैर्य योजना के तहत 10 लाख रुपये की सहायता दी गई है. मंत्री आदिती तटकरे ने कहा है कि मालेगांव तहसील के डोंगराले में नाबालिग बच्ची पर हुआ अत्याचार और निर्मम हत्या की घटना अत्यंत गंभीर, निंदनीय और मानवता को कलंकित करने वाली है.
मंत्री आदिती तटकरे ने बताया कि इस घटना से पीड़ित परिवार को हुई मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक क्षति अपूरणीय है, और उन्हें तत्काल सहारा देने के लिए सरकार की ओर से मनोधैर्य योजना के तहत 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता स्वीकृत की गई है. मंत्री तटकरे ने जानकारी दी कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने प्रशासन को पीड़ित परिवार को मनोधैर्य योजना के तहत तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.
उसी निर्देश के अनुसार, मंत्री तटकरे ने बताया कि संबंधित परिवार को नियमों और सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार 10 लाख रुपये की सहायता स्वीकृत की गई है. मंत्री तटकरे ने यह भी कहा कि इस प्रकार के अपराधों के कारण पीड़ित परिवार पर होने वाला दर्द और मानसिक आघात अपार होता है. स्वीकृत सहायता केवल तत्काल राहत है, जबकि वास्तविक क्षति की भरपाई किसी भी वित्तीय सहायता से नहीं हो सकती. तथापि, इस कठिन समय में सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है. मंत्री तटकरे ने यह भी बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग आगामी समय में इस मामले की जांच प्रक्रिया में आवश्यक समन्वय, कानूनी मार्गदर्शन, पुनर्वास से संबंधित सहायता, साथ ही पीड़ित परिवार की सुरक्षा और हित के संबंध में सभी आवश्यक उपाय करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और संबंधित एजेंसियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ के भविष्य को लेकर छिड़ी बहस पर केंद्र ने लगाया विराम, अधिकारों पर गृह मंत्रालय की बड़ी बात
नाशिक के मालेगांव तालुका के डोंगराले में तीन वर्षीय बच्ची पर हुए अत्याचार और हत्या की भयानक घटना से हर जगह गुस्से की लहर है. इस अमानवीय कृत्य के विरोध में लासलगांव के स्वर्णकार समाज ने मूक मोर्चा निकालकर अपना रोष व्यक्त किया. लासलगांव के शिवाजी चौक से पुलिस स्टेशन तक मूक मोर्चा निकालकर सहायक पुलिस निरीक्षक भास्कर शिंदे को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान महिलाओं ने दृढ़ता से मांग की है कि आरोपी पर तत्काल फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर उसे कठोरतम फाँसी की सज़ा दी जाए.