प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik News In Hindi: पिछले 2 दिनों से नाशिक जिले में हो रही बेमौसम बारिश ने तबाही मचा रखी है। इसी दौरान मालेगांव तहसील के सौंदाणे गांव में एक दहला देने वाली घटना घटी।
रविवार को मध्यरात्रि को संदीप बंडू खैरनार (22) नामक युवक गलाटी नदी के फर्शी पुल से अपनी बाइक लेकर घर जा रहा था, तभी अचानक बाढ़ का पानी बढ़ा और वह बाइक समेत बह गया।
तेज बहाव में बहने के बावजूद संदीप की किस्मत अच्छी थी। बहते हुए उसे नदी किनारे एक पेड़ की डाल मिल गई, जिसे पकड़कर उसने अपनी जान बचाई, करीच 3 घंटे तक वह पेड़ से लटका रहा, रात का अंधेरा, तेज बारिश और गर्जन करती नदी की धारा उसे डरा रही थी। उसकी आवाज सुनकर गांव के कुछ लोग पहुंचे, परंतु तेज बहाव के कारण कोई भी पानी में उत्तरने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
ये भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक बसों से पर्यावरण नहीं, घाटा बढ़ा! Nashik ST को करोड़ों का नुकसान