शिक्षक भर्ती घोटाला गर्माया (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Malegaon News: मालेगांव हाईस्कूल और महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्था के या. ना. जाधव विद्यालय में हुए ग्यारह कर्मचारियों के बोगस भर्ती घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में पवारवाड़ी और छावनी पुलिस स्टेशन में दो अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे।
मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की ग्रामीण टीम ने पहले ही शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा अधिकारी, उप-शिक्षा अधिकारी और कार्यालय अधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया था।
इन अधिकारियों को पुलिस और न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया था। अब, महाराष्ट्र शासन ने इन अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई की है। जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनमें तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण पाटिल, उप-शिक्षा अधिकारी सुधीर पगार, कार्यालय अधीक्षक उदय देवरे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- ‘हम लड़ने से नहीं डरते’, चीन ने अमेरिका को दिखाई आंख; 100% टैरिफ पर जोरदार पलटवार
यह कार्रवाई दर्शाती है कि फर्जी भर्ती और घोटालों में शामिल अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन अब सख्त रुख अपना रहा है।