महाराष्ट्र का पहला डार्क स्काई पार्क (pic credit; social media)
Dark Sky Park in Jalgaon: रात के आकाश में झिलमिलाते तारे, टूटते उल्कापिंड और खुली आँखों से आकाशगंगा का अद्भुत दृश्य देखने का मौका अब महाराष्ट्र के लोगों को अपने ही राज्य में मिलेगा। जलगांव जिले के अंधारमळी गांव में राज्य का पहला ‘डार्क स्काई पार्क’ बनाने की तैयारी जोरों पर है।
डार्क स्काई पार्क दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों को कहा जाता है जहां कृत्रिम रोशनी और प्रकाश प्रदूषण बिल्कुल न्यूनतम होता है। ऐसे स्थानों पर आसमान एकदम साफ दिखाई देता है और रात का हर तारा अपनी पूरी चमक के साथ जगमगाता है। महाराष्ट्र पर्यटन विकास मंडळ और स्थानीय प्रशासन इस परियोजना को मिलकर तैयार कर रहे हैं।
खगोल विज्ञान के शौकीनों और पर्यटकों के लिए यह पार्क किसी स्वर्ग से कम नहीं होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि यहां आने वाला हर व्यक्ति रात के आकाश में तारों और ग्रहों का ऐसा प्राकृतिक नजारा देखेगा, जो आज के शहरों में लगभग असंभव हो गया है।
विदर्भ से धाराशिव पहुंचा बाघ, येदशी रामलिंग घाट अभयारण्य आने तय किया 450 KM का सफर
इस परियोजना से न सिर्फ खगोल विज्ञान को नया आयाम मिलेगा बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। वहीं शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में भी यह एक क्रांतिकारी पहल साबित होगी। बच्चों और युवाओं को आकाशगंगा, तारों और ब्रह्मांड के रहस्यों से जोड़ने का मौका मिलेगा।
विशेषज्ञ बताते हैं कि डार्क स्काई पार्क एक ‘नेचुरल थियेटर’ की तरह होगा। जहां टूटते तारे, उल्का वर्षा और चांद-तारों का अद्भुत संगम पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। महाराष्ट्र में पहली बार ऐसा कदम उठाया जा रहा है, जिससे राज्य देशभर में अंतरराष्ट्रीय खगोल पर्यटन मानचित्र पर अपनी पहचान बना सकेगा।
स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया है। उनका मानना है कि इससे गांव की पहचान बढ़ेगी और पर्यावरण के संरक्षण को भी नई दिशा मिलेगी। अगर सब कुछ तय समय पर हुआ तो जल्द ही महाराष्ट्रवासियों को अपने ही राज्य में ‘नाइट स्काई सफारी’ का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।