
देवेंद्र फडणवीस (सौजन्य- AI Generated Photo))
Nashik Development News: दावोस में आयोजित ‘विश्व आर्थिक मंच’ के सम्मेलन में महाराष्ट्र ने निवेश के मोर्चे पर अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। राज्य सरकार ने कुल 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इस निवेश का एक बड़ा हिस्सा, यानी 50 हजार करोड़ रुपये, अकेले नाशिक सहित उत्तर महाराष्ट्र के विकास पर खर्च होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार, 22 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस उपलब्धि की घोषणा की। मुख्यमंत्री फडणवीस के अनुसार, नाशिक और उत्तर महाराष्ट्र के लिए हुए करारों में रक्षा क्षेत्र की कंपनियां प्रमुखता से शामिल हैं।
इससे नाशिक के महत्वाकांक्षी ‘डिफेंस कॉरिडोर’ परियोजना को नई रफ्तार मिलेगी। रक्षा विनिर्माण के अलावा कृषि, तकनीक, सेवा क्षेत्र और बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं में भी भारी निवेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री फडणवीस ने स्पष्ट किया कि इन परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए निवेशकों को 3 से 7 वर्ष का समय दिया गया है। यह प्रक्रिया विभिन्न चरणों में पूरी होगी। इस निवेश से नाशिक, अहिल्यानगर, जलगांव, धुलिया और नंदुरबार जिलों में लाखों नए रोजगार पैदा होंगे। नए उद्योगों के साथ-साथ वर्तमान में कार्यरत उद्योगों के विस्तार के लिए भी विशेष वित्तीय प्रावधान किए गए हैं।
ये भी पढ़े:- गोंदिया में 10वीं-12वीं परीक्षा की तैयारी पूरी, 38,564 विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा






