
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik News: महाडीबीटी पोर्टल पर कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत पांच वर्षों से लंबित प्रस्तावों के लिए ड्रॉ निकाला गया है। इसमें जिले के 93 हजार किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। दिवाली के दौरान जिले में 500 से अधिक ट्रैक्टर खरीदे गए थे, जिनके लिए जल्द ही सब्सिडी दी जाएगी।
जिले के कृषि अधीक्षक रवींद्र माने ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, छोटे और अति छोटे भूमिधारकों को प्रति ट्रैक्टर 1 लाख 25 हजार रुपये और अन्य बड़े भूमिधारक लाभार्थियों को 1 लाख रुपये प्रति ट्रैक्टर की सब्सिडी दी जाएगी।
महाडीबीटी पोर्टल के माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि के लिए आवश्यक विभिन्न मशीनरी पर वित्तीय सहायता दी जाती है। किसान अपनी यूजर आईडी का उपयोग करके आवेदन की वर्तमान स्थिति कभी भी जाँच सकते हैं। महाडीबीटी पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध योजनाओं के अंतर्गत जिले के 170 किसानों के आवेदन रद्द कर दिए गए। समय पर दस्तावेज जमा न करने या ई-केवाईसी न होने जैसे कारणों से इन किसानों को छह महीने के भीतर ही योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया।
किसान महाडीबीटी पोर्टल के माध्यम से कृषि यंत्रीकरण, सिंचाई, फसल सुरक्षा और कई अन्य कृषि योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इनमें कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी, मुख्यमंत्री शाश्वत कृषि सिंचाई योजना और कई अन्य योजनाएं शामिल हैं।
ये भी पढ़ें :- Nashik Simhasta Kumbh से पहले सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य पर जोर, आयोग ने दिए निर्देश
पोर्टल पर पहले आवेदन करने वाले का पहले वयन किया जाता है, जांच के बाद, जिन लाभार्थियों के आवेदन अस्वीकृत होंगे, उनकी जगह दूसरे पात्र आवेदकों को मौका दिया जाएगा, आवेदन करने के लिए, पोर्टल पर लॉग इन करके अपनी प्रोफाइल बनानी होगी और इच्छित योजना के लिए आवेदन करना होगा।






