किसानों को विश्वास में लेकर होगा भूमि अधिग्रहण (सौजन्यः सोशल मीडिय)
Nashik News: आगामी सिंहस्थ कुंभ मेले को देखते हुए साधुग्राम के लिए बड़ी मात्रा में भूमि की आवश्यकता होगी और भूमि अधिग्रहण करते समय किसानों को विश्वास में लिया जाएगा, यह आश्वासन जिलाधिकारी जलज शर्मा ने किसानों को दिया। जिला अधिकारी शर्मा ने पंचवटी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, श्री दिगंबर अनी अखाड़ा, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर और तपोवन स्थित कपिल संगम का दौरा किया।
इस दौरान मनपा आयुक्त मनीषा खत्री, कुंभ मेला विकास प्राधिकरण की आयुक्त करिश्मा नायर, उप-मंडल अधिकारी अर्पिता थुबे और अन्य उपस्थित थे। इसके बाद, उन्होंने वहाँ साधुओं और महंतों से बातचीत की।
नासिक जिला प्रशासन त्र्यंबकेश्वर में कुंभमेले से संबंधित सभी विकास कार्यों को समय पर पूरा करने की योजना बना रहा है और आश्वासन दिया गया कि मानसून समाप्त होते ही दीर्घकालिक कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। कार्यों में तेजी लाई गई है और इसी कड़ी में, सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यों का निरीक्षण करने और साधुओं व महंतों से बातचीत करने के लिए भेज रही है। कुंभमेले को स्वच्छ, पर्यावरण-अनुकूल और सुरक्षित बनाने के लिए योजना बनाई गई है और इस पर अमल भी किया जाएगा।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर रवींद्र भारदे, पुलिस उपायुक्त चंद्रकांत खांडवी, तहसीलदार अमोल निकम, राष्ट्रीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत डॉ। रामकिशोर शास्त्री, दिगंबर अखाड़े के महंत भक्ति चरणदास महाराज, रामस्नेहीदास महाराज, महंत शंकरदास महाराज, माधवदास राठी सहित अन्य उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: ओबीसी आरक्षण पर छगन भुजबल ने दिखाए सख्त तेवर, मराठा का विरोध नहीं, पर OBC के अधिकार की सुरक्षा जरूरी
साधुओं और महंतों की समस्याओं के समाधान के लिए उप जिला कलेक्टर स्तर के एक अधिकारी को नियुक्त किया गया है। उनकी समस्याओं और मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
साधुग्राम के लिए भूमि अधिग्रहण करते समय, किसानों को विश्वास में लेने के बाद ही निर्णय लिए जाएंगे, उन्होंने तपोवन क्षेत्र में किसानों से बातचीत करते हुए कहा। शर्मा ने सभी अधिकारियों के साथ-साथ साधुओं और महतो के परामर्श से साधुग्राम स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद, उन्होंने कपिला संगम जाकर राम रचना का निरीक्षण किया और यहाँ आरती की।