कर्जमाफी की मांग को लेकर किसानों का मुख्यमंत्री को निवेदन, बच्चू कडू के आंदोलन का किया समर्थन
Malegaon News: पिछले 6 महीनों से लगातार अतिवृष्टि, अवकाली और लौटते मानसून के कारण खरीफ और रबी दोनों ही सीजन पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं. किसानों को भारी नुकसान झेलना पडा है. हालात इतने गंभीर हैं कि महाराष्ट्र में औसतन रोजाना आठ किसान आत्महत्या कर रहे हैं, ऐसा सरकारी रिपोर्ट में सामने आया है.
शासन की ओर से घोषित की गई मदद अब तक अधिकांश किसानों तक नहीं पहुंची, और जिनके खातों में रकम आई है, वह भी महज 1200 से 1500 रुपये जैसी तुटपुंजी सहायता है. किसानों ने इसे थट्टा बताते हुए तीखी नाराजगी व्यक्त की. किसानों का कहना है कि राहत राशि के लिए दस्तावेज तैयार करने में ही कम से कम हजार रुपये का खर्च आता है.
इसी अन्याय के विरोध में मालेगांव तहसील के किसानों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम प्रांत अधिकारी नितीन सदगीर को निवेदन सौंपा. इसमें किसानों ने संपूर्ण कर्जमाफी की मांग दोहराई है. किसानों ने कहा कि भाजपा ने 2024 विधानसभा चुनाव के दौरान संपूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था, अब वह वादा पूरा किया जाए. किसानों ने बच्चू कडू के चल रहे आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है. किसानों ने चेतावनी दी कि “जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें- नाशिक में प्याज किसानों पर दोहरी मार! भारी बारिश से पौधे नष्ट, उत्पादन घटने का अनुमान
इस मौके पर राष्ट्रवादी ( शरद पवार गुट) युवक कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सरचिटणीस दिनेश ठाकरे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवाजी पवार, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गट) के तालुकाप्रमुख जितेंद्र देसले, कांग्रेस प्रदेश सचिव मयूर वांद्रे, किसान संघ के बाळासाहेब हिंगे, अण्णा सूर्यवंशी, राजेंद्र पाटिल, डॉ. धिरेंद्र चव्हाण, कौस्तुभ निकम, ऋषिकेश मानकर, पप्पू साकला, रामभाऊ हाके, अशोक अहिरे, मयूर अहिरे, राकेश पाटिल, प्रशांत निकम, जगन्नाथ देवरे, आनंद देवरे, गोरख देवरे, शांताराम बोरकर, प्रकाश रौंदळ समेत बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.