
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Nashik News: इंदिरानगर क्षेत्र में पानी संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन और कचरा प्रबंधन के बारे में जनजागृति फैलाने हेतु भव्य अभियान चलाया गया. क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं के वृक्षमित्र, पर्यावरण प्रेमी नागरिक और युवा स्वयंसेवक बड़ी संख्या में एकत्र हुए व इस उपक्रम को उत्साहपूर्व संपन्न किया.
इस जनजागृति अभियान के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद स्कूल परिसर, फडके चौक क्षेत्र, श्रीराम उद्यान रोड आदि स्थानों पर वृक्षमित्रों ने बड़े पैमाने पर श्रमदान किया. पेड़ों पर उगी लताएँ हटाना, घास उपटना, पेड़ों के चारों ओर आड़ी बनाना, पानी की टंकियाँ भरना व आसपास की पूरी साफ-सफाई-इन विविध गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र का स्वरूप निखारने का प्रयत्न करण्यात आया. अभियान के दौरान दो बड़ी बोरियाँ प्लास्टिक कचरे की संकलित की गईं. साथ ही क्षेत्र को सुंदर बनाने के उद्देश्य से सोनचाफा, जास्वंदी और चार सजावटी पौधों की रोपाई भी की गई. पास में स्थित साती आसरा माता मंदिर परिसर की सफाई भी की गई.
इस उपक्रम में पर्यावरण कार्यकर्ता ओंकार शौचे ने घरेलू कचरे के प्रबंधन, गीला-सूखा कचरा वर्गीकरण, प्लास्टिक रिसाइक्लिंग का महत्व और ‘ज़ीरो वेस्ट’ अवधारणा के बारे में सविस्तार मार्गदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- Nashik News: अल्पसंख्यकों की बढ़ी सक्रियता, BJP में इच्छुक उम्मीदवारों की भीड़
क्षेत्र के नागरिकों में लगातार जनजागृति बनी रहे, इसके लिए हर दूसरे और चौथे बुधवार, सुबह 8 से 8:30 बजे के बीच मोदकेश्वर मंदिर में स्वच्छ, सूखे और व्यवस्थित पैक किए हुए प्लास्टिक तथा कांच के सामान का रिसाइक्लिंग हेतु संग्रहण किया जाता है. इस उपक्रम में सभी नागरिकों से सहयोग करने और अधिकाधिक सहभागिता दर्ज कराने की अपील पर्यावरण प्रेमियों की ओर से की गई है.






