
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Nashik News: इगतपुरी नगर परिषद चुनाव की गहमागहमी के बीच, यह संदेह जताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी गुट से चुनाव लड़ रहे पूर्व नगर अध्यक्ष संजय इंदुलकर द्वारा परेशानी खड़ी की जा रही है। इसी संबंध में विधायक हिरामण खोसकर के नेतृत्व में इगतपुरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। इगतपुरी नगर परिषद चुनाव के लिए शिवसेना (शिंदे गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) और रिपब्लिकन सेना के गठबंधन द्वारा चुनाव लड़ा जा रहा है लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं में दहशत का माहौल बनाने की शिकायत पुलिस निरीक्षक सारिका अहिरराव के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को भी दी गई है।
शिकायत में कहा गया है कि कुछ दिन पहले शिवसेना (उबाठा) के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय इंदुलकर ने भाजपा में प्रवेश किया था। शिकायतकर्ताओं को संदेह है कि अब वह प्रशासन का सहारा लेकर उनके उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। शिकायत में बताया गया है कि उनके कार्यकर्ता अमोल बोरावके के घर पर बिना किसी कारण के, शनिवार 22 नवंबर को दोपहर में पुलिस की वेशभूषा में दो लोग आए और उनसे पूछताछ कर रहे थे। शिकायतकर्ताओं ने यह सवाल उठाया है कि यह कैसे हो सकता है कि स्थानीय इगतपुरी पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी न हो।
यह भी पढ़ें- FACT CHECK : मुंबई में पकड़े गए आतंकियों का दावा निकला झूठा, वायरल वीडियो मॉक ड्रिल का है
उन्होंने मांग की है कि इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में न हों। विधायक हिरामण खोसकर, शिवसेना के जिला प्रमुख अनिल ढिकले, पूर्व विधायक काशिनाथ मेंगाल, पूर्व सभापति ज्ञानेश्वर लहाने, प्रदेश महासचिव गोरख बोडके, प्रशांत कडू, तालुका प्रमुख देवीदास जाधव, शिवसेना के युवा नेता संजय खातळे, विनायक पाटील, अमोल बोरावके, विलास खातले ने पुलिस निरीक्षक सारिका अहिरराव से शिकायत की है कि इगतपुरी नगर परिषद चुनाव भयमुक्त और अच्छे माहौल में संपन्न हो, इसके लिए उचित कार्रवाई की जाए, तथा भविष्य में ऐसे मामले न हों इसके लिए उचित जांच कर संबंधितों को समझाया जाए।






